अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा पूरी कर अपने घर वापस जा रहे चार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के महोबरा बाजार ओवरब्रिज से पास हुआ. घायल अमेठी और बाराबंकी के चारों श्रद्धालुओं को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने एक घायल को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
पड़ोसी जनपद अमेठी के थाना शुकुल बाजार स्थित बाबू सिंह का पुरवा बुबूपुर निवासी पवन कोरी पुत्र रामेश्वर तथा इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अतुल श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल से परिक्रमा करने आए थे. वहीं इनके परिचित बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र स्थित बबुरी गांव निवासी सगे भाई विपिन श्रीवास्तव पुत्र नान्हू लाल तथा अमित श्रीवास्तव क्षेत्र के अपने अन्य श्रद्धालुओं के साथ पिकअप वाहन से आए थे.