उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा कर घर वापस जा रहे 4 श्रद्धालु सड़क दुर्घटना में हुए घायल - AYODHYA 14 KOSI PARIKRAMA

अमेठी-बाराबंकी में रहने वाले चार श्रद्धालुओं को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

Photo Credit- ETV Bharat
चारों श्रद्धालुओं को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 5:07 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा पूरी कर अपने घर वापस जा रहे चार श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के महोबरा बाजार ओवरब्रिज से पास हुआ. घायल अमेठी और बाराबंकी के चारों श्रद्धालुओं को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने एक घायल को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

पड़ोसी जनपद अमेठी के थाना शुकुल बाजार स्थित बाबू सिंह का पुरवा बुबूपुर निवासी पवन कोरी पुत्र रामेश्वर तथा इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले अतुल श्रीवास्तव पुत्र उमेश श्रीवास्तव अपनी मोटरसाइकिल से परिक्रमा करने आए थे. वहीं इनके परिचित बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र स्थित बबुरी गांव निवासी सगे भाई विपिन श्रीवास्तव पुत्र नान्हू लाल तथा अमित श्रीवास्तव क्षेत्र के अपने अन्य श्रद्धालुओं के साथ पिकअप वाहन से आए थे.

रविवार को परिक्रमा संपन्न होने के बाद इन लोगों ने सरयू में स्नान और मठ मंदिरों में दर्शन पूजन किया. अयोध्या में दर्शन पूजन के बाद वापस घर की ओर जा रहे थे. अमेठी निवासी दोनों लोग अपनी बाइक से थे, जबकि बाराबंकी निवासी लोग अपनी पिकअप तक पहुंचने के लिए पैदल ही जा रहे थे.

मोहबरा ओवर ब्रिज से उतरते समय पीछे से आ रहे वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर अन्य दोनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इसके चलते चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेज दिया. जिला अस्पताल प्रशासन ने हालत गंभीर होने के चलते इनमें से अतुल श्रीवास्तव को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि बाकी तीनों को आरक्षित वार्ड में भर्ती किया है.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में ईवी चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाने जा रही योगी सरकार, मिलेंगी ये सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details