दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर गढ़ी AAP में शामिल, बोले- मुझे विश्वासघात महसूस हुआ - PUNJAB POLITICS

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी और पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह का AAP में स्वागत किया.

Former Punjab BSP president Jasvir Singh Garhi joined AAP along with his supporters
पंजाब बसपा के पूर्व अध्यक्ष जसवीर गढ़ी AAP में शामिल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2025, 10:29 PM IST

चंडीगढ़: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी साल 2025 के पहले दिन बुधवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गढ़ी का पार्टी में स्वागत किया. गढ़ी के साथ पंजाब बसपा के पूर्व महासचिव जसप्रीत सिंह ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

जसवीर सिंह गढ़ी का पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम मान ने कहा, "आम आदमी पार्टी बाबासाहेब डॉ. बीआर अंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम मिलकर समाज के हर वर्ग के लिए न्याय, समानता और अवसर सुनिश्चित करेंगे."

पिछले साल नवंबर में बीएसपी प्रमुक मायावती के आदेश पर पंजाब बसपा के प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल ने गढ़ी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था. पार्टी ने उन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था. इसके साथ ही पार्टी हाईकमान ने गढ़ी की जगह पूर्व राज्यसभा सदस्य और पूर्व विधायक अवतार सिंह करीमपुरी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया. करीमपुरी इससे पहले कई वर्षों तक बीएसपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष रहे.

बसपा से निष्कासित किए जाने के बाद गढ़ी ने अपने राजनीतिक सफर पर चर्चा के बाद आप में शामिल होने के अपने फैसले पर विचार किया. उन्होंने कहा, "पिछले दो महीनों से मैं अपनी पिछली पार्टी द्वारा लिए गए फैसले के बारे में चुप रहा. मुझे उम्मीद थी कि वे आत्मचिंतन करेंगे और अपनी गलतियों को सुधारेंगे. मुझे विश्वासघात महसूस हुआ और ऐसा लगा जैसे मेरी राजनीतिक हत्या कर दी गई हो और साथ ही कांशीराम जी के साथ खड़े कई नेताओं को दरकिनार कर दिया गया हो."

यह भी पढ़ें-रेलवे का बड़ा फैसला, बदल गए ट्रेनों के नंबर, जीरो नंबरिंग सिस्टम खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details