बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा को गुरुवार को बुखार और गले में खराश के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देवेगौड़ा को आज दोपहर बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनका इलाज कर रहे हैं डॉक्टरों ने उन्हें आज अस्पताल में ही रहने की हिदायत दी है. अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कोई घबराहट की स्थिति नहीं है और देवेगौड़ा ठीक हो रहे हैं.
जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेगौड़ा (90) ने कहा कि वह जल्द घर लौटेंगे. देवेगौड़ा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'मुझे पता चला है कि समाचार चैनलों पर मेरे स्वास्थ्य को लेकर कुछ खबरें आ रही हैं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अस्पताल में केवल नियमित जांच के लिए आया हूं. मैं घर जल्द लौटूंगा. चिंता की कोई बात नहीं है.' देवेगौड़ा पिछले कुछ समय से घुटनों के दर्द और उम्र संबंधी समस्याओं से ग्रस्त हैं.