राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह नहीं रहे, लंबी बीमारी के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन - Natwar Singh passed away - NATWAR SINGH PASSED AWAY

भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में देर रात निधन हो गया. 95 साल के नटवर सिंह पद्म विभूषण से सम्मानित थे. नटवर सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका गुड़गांव के अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीते दिनों इलाज के दौरान उनके पुत्र के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी.

Natwar Singh passed away
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, (ETV BHARAT GFX TEAM)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 11, 2024, 6:28 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 10:19 AM IST

जयपुर.मनमोहन सिंह सरकार में विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह ने शनिवार देर रात गुड़गांव के अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. वे 95 बरस के थे. बेहतरीन कूटनीतिज्ञ और कुशल राजनेता के रूप में जाने गए. नटवर सिंह राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. उनका जन्म 16 मई, 1929 को भरतपुर में हुआ था. नटवर सिंह एक भारतीय राजनयिक और राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने मनमोहन सरकार में मई 2004 से दिसंबर 2005 तक विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था. उनके पुत्र जगत सिंह फिलहाल भरतपुर के नदबई से भाजपा विधायक हैं. नटवर सिंह की पत्नी हेमिंदर कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह की बहन है. नटवर दो बार लोकसभा सांसद और एक बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे थे.

राजनयिक से राजनीतिज्ञ का सफर : नटवर सिंह भारतीय राजनयिक और राजनीतिज्ञ थे. वे 1953 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल हुए थे. उन्होंने यूनिसेफ के कार्यकारी बोर्ड में भारत के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया था. साल 1963 से 1966 के बीच कई संयुक्त राष्ट्र समितियों में काम किया. उन्हें 1966 में इंदिरा गांधी के अधीन प्रधानमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया.

इसे भी पढ़ें :बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, सलूंबर से लगातार तीसरी बार बने थे विधायक, CM भजनलाल ने जताया दुख - MLA AMRITLAL DIED IN RAJASTHAN

साल 1971 से 1973 तक वे पोलैंड में भारत के राजदूत रहे थे. फिर 1980 से 1982 तक उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में कार्य किया. सिंह ने विदेश मंत्रालय में सचिव के रूप में भी कार्य किया था. साल 1984 में नटवर सिंह को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसी साल उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

अपनी किताब के कारण रहे थे चर्चा में : भारतीय विदेश नीति पर गहरी छाप छोड़ने वाले नटवर सिंह नेहरू–गांधी परिवार के बहुत करीबी लोगों में से एक थे. नटवर सिंह एक अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने कई किताबे लिखी है,अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट इनफ’ में अपने समय के कई राज हैं. जिसके कारण भी विवादों और सुर्खियों में भी रहे थे.

इसे भी पढ़ें :पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन - Buddhadeb Bhattacharjee passes away

पीएम ने जताया दुख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नटवर सिंह के निधन पर संवेदना जताई है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि श्री नटवर सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान दिया. वे अपनी बुद्धिमता के साथ-साथ लेखन के लिए भी जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी नटवर सिंह के निधन पर गहरी संवेदना जताई है.

मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया शोक : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित कु. नटवर सिंह जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है. सीएम भजन लाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें. नटवर सिंह के निधन के समाचार के बाद लगातार सोशल मीडिया पर शोक संदेश आ रहे हैं.

बैरवा ने जताया दुख :राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने नटवर सिंह के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. प्रेम चंद बैरवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री भारत सरकार, वरिष्ठ नेता, “पद्म विभूषण” से सम्मानित कुंवर नटवर सिंह जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

मदन राठौड़ ने जताई संवेदना:बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी नटवर सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित नटवर सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें .

Last Updated : Aug 11, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details