तिरुपति: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनिता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आएं. उन्होंने माथे पर तिलक लगा रखा था और वेष्टी (धोती) पहन रखी थी. उन्होंने तिरुपति मंदिर के दर्शन करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
केजरीवाल बुधवार रात तिरुमाला पहुंचे और आज सुबह वीआईपी के शुरुआती अवकाश दर्शन के दौरान अपने परिवार के साथ बालाजी भगवान के दर्शन किए.इस दौरान टीटीडी मंदिर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और दर्शन की व्यवस्था की. बाद में अरविंद केजरीवाल ने तिरुपति मंदिर में भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.