दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस वजह से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश मिश्रा - Lok Sabha Election2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना को पार्टी छोड़ने के पीछे बड़ी वजह बताई.

Rajesh Kumar Mishra joined BJP
बीजेपी में शामिल हुए वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने पार्टी को अलविदा कह दिया. उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली. सूत्रों से पता चला है कि राजेश मिश्रा भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

बीजेपी में शामिल हुए वाराणसी से कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस लोकसभा चुनाव में बनारस में विपक्ष को पोलिंग एजेंट ना मिले. उन्होने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि वे वाराणसी से सांसद हैं. पूरी दुनिया में मोदी का नाम गूंज रहा है. बता दें, राजेश मिश्रा 2004 से 2009 तक वाराणसी से कांग्रेस सांसद रहे हैं. उनसे जब पार्टी छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि अपमान कोई एक शख्स नहीं करता बल्कि पूरा संगठन करता है. इसी वजह से मैंने यह फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. मैंने स्कूली जीवन से राजनीति शुरू की है. मुझे पद और टिकट का मोह नहीं है, लेकिन मैं अपने सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करुंगा.

कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना
राजेश मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता लेते ही उन्होंने कांग्रेस और सपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो गया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर सवालिया निशान उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं. इस समय कांग्रेस का हालत बहुत दयनीय है. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्यायल यात्रा पर भी आरोप लगाए. राजेश मिश्रा ने कहा कि उनकी यात्रा से कोई लाभ नहीं होने वाला है.

Last Updated : Mar 5, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details