राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे और पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला, लॉकर से सोना चुराने का आरोप - Vishvendra Singh Filed Case - VISHVENDRA SINGH FILED CASE

Vishvendra Singh Filed Case, पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह और पत्नी दिव्या सिंह के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली की एक बैंक के लॉकर से दिव्या सिंह और अनिरुद्ध सिंह ने धोखा देकर 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण निकाल लिए हैं.

Vishvendra Singh Filed Case
विश्वेंद्र सिंह ने अपने बेटे और पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया मामला (ETV BHARAT Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 3:17 PM IST

भरतपुर.पूर्व राजपरिवार के पारिवारिक विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अब अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह और पत्नी व पूर्व सांसद दिव्या सिंह के खिलाफ 10 किलो सोना और करोड़ों के आभूषण चुराने का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में लिखा है कि दिल्ली की एक बैंक के लॉकर से दिव्या सिंह और अनिरुद्ध सिंह ने धोखा देकर 10 किलो सोना और करोड़ों रुपए कीमत के स्वर्ण आभूषण निकाल लिए हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा कि वो भरतपुर रॉयल फैमिली रिलिजियस और सेरेमोनियल ट्रस्ट भरतपुर के अध्यक्ष हैं. पत्नी दिव्या सिंह और बेटा अनिरुद्ध सिंह इस ट्रस्ट के प्रन्यासी थे, जिन्होंने 19 मार्च 2024 को अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. इसलिए दोनों की ट्रस्ट की सदस्यता 19 मार्च को समाप्त हो गई थी. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने 2 अप्रैल, 2011 को न्यास की आय के लाभकारी निवेश के लिए भरतपुर के एक ज्वेलर से 10 किलो सोना खरीदा था. सोने को रखने के लिए भरतपुर में कोई सुरक्षित व्यवस्था नहीं होने की वजह से इसको नई दिल्ली की वोल्ट लिमिटेड के लॉकर (1402) में रख दिया गया. साथ ही लॉकर में करोड़ों रुपए कीमत के स्वर्णाभूषण भी रखे थे.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान जाट महासभा ने जताई अनिरुद्ध के बयान पर आपत्ति, जवाब मिला- मानहानि का नोटिस दूंगा - VISHVENDRA SINGH FAMILY DISPUTE

रिपोर्ट में लिखा है कि यह लॉकर पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह और उनके बेटे व पत्नी तीनों के नाम से खोला गया था. सहमति से यह तय हुआ था कि लॉकर तीनों खोल सकेंगे, लेकिन लॉकर खोलने व कोई सामान निकालने से पूर्व परिवादी (विश्वेंद्र सिंह) की सहमति लेनी होगी. लॉकर की चाबी परिवादी के पास रहेगी. वर्ष 2019 तक पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोने और आभूषणों को लॉकर में सुरक्षित देखा था, लेकिन 2020 में विश्वेंद्र सिंह और उनकी पत्नी व बेटे के साथ विवाद शुरू हो गया.

आरोप है कि पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह ने चल अचल संपत्ति को हथियाने का षड्यंत्र रचा, जिसके तहत पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के साथ मारपीट करना, खाना बंद करना व अन्य दुर्व्यवहार शुरू कर दिए. अंत में मारपीट कर जबरन घर से निकाल दिया. परिवादी पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह वर्ष 2020 से घर के बाहर अन्यत्र रह रहा है. घर से निकालते समय लॉकर की चाबी, बैंक के कागजात, क्रेडिट कार्ड आदि सभी घर में ही छूट गए. परिवादी को कुछ भी नहीं लाने दिया.

इसे भी पढ़ें -पहले पत्नी-बेटे ने गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, अब विश्वेंद्र सिंह ने मांगी माफी, कही ये बात - Vishvendra Singh Apologized

पूर्व मंत्री ने रिपोर्ट में लिखा है कि 2020 से 2024 के बीच पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह ने इस लॉकर को 16 बार खोला. अंत में 23 अप्रैल 2024 को लॉकर से सारा सामान निकलकर लॉकर को स्थाई रूप से बंद कर दिया. लॉकर में रखा 10 किलो सोना, करोड़ों के आभूषण व जरूरी कागजात निकालकर चुरा लिए. लॉकर खोलने, सामान निकालने व लॉकर को स्थायी रूप से बंद करने के लिए परिवादी से कोई सहमति नहीं ली गई. परिवादी व ट्रस्ट को इससे वंचित कर दिया और स्वयं को नाजायज रूप से लाभान्वित किया है. पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उनसे पूरा सामान रिकवर करने की मांग की है.

ये है पूर्व राजपरिवार का विवाद :गौरतलब है कि पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने एसडीएम कोर्ट में वरिष्ठ नागरिक के रूप में प्रार्थना पत्र पेश किया था. मामले में एसडीएम कोर्ट में 12 जून को सुनवाई होनी है. प्रार्थना पत्र में पूर्व राज परिवार सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी पूर्व सांसद दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट करने,खाना नहीं देने, घर छोड़ने को मजबूर करने के गंभीर आरोप लगाए थे. मामले में पूर्व मंत्री की पत्नी और पूर्व सांसद दिव्या सिंह व बेटा अनिरुद्ध सिंह ने भी चुनौती दी कि यह मामला एसडीएम कोर्ट में सुनवाई योग्य नहीं है. लेकिन अब एसडीएम कोर्ट अगली सुनवाई 12 जून को तय करेगा कि ये मामला एसडीएम कोर्ट के योग्य है या नहीं.

इसे भी पढ़ें -भरतपुर के पूर्व राजपरिवार का पारिवारिक विवाद, आरोप-प्रत्यारोप के बीच जानिये पूरी कहानी - Vishvendra Singh family dispute

मां-बेटा ने लगाए थे ये आरोप :वहीं, पूर्व सांसद दिव्या सिंह और बेटा अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने बीते 30 साल में महाराजा सूरज की पूरी संपत्ति बेच दी. सिर्फ एक मोतीमहल बचा है. साथ ही उन्होंने पारिवारिक विवाद में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी आग में घी डालने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी पत्नी और बेटे के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए गहलोत से माफी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details