दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

EVM तोड़ने के मामले में गिरफ्तार पूर्व विधायक से जेल में मिले जगन मोहन रेड्डी, गृह मंत्री अनीता ने उठाए सवाल - Jagan Mohan Reddy Meets Pinnelli

Jagan Mohan Reddy Meets Ex MLA Pinnelli Reddy in Nellore Jail: आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता पिन्नेल्ली रामकृष्ण रेड्डी ने ईवीएम में तोड़फोड़ की थी. पिछले महीने पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने नेल्लोर जेल में बंद पिन्नेल्ली से मुलाकात की.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 4, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 11:03 PM IST

Jagan Mohan Reddy Meets Ex MLA Pinnelli Reddy in Nellore Jail
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी (ETV Bharat)

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने ईवीएम तोड़फोड़ समेत अन्य मामलों में गिरफ्तार पूर्व विधायक पिन्नेल्ली रामकृष्ण रेड्डी से रविवार को मुलाकात की. पूर्व सीएम जगन नेल्लोर जाकर जेल में माचेरला के पूर्व विधायक से मिले.

देखें वीडियो... (ETV Bharat)

आंध्र प्रदेश में 13 मई को हुए आम चुनाव के दिन वाईएसआरसीपी के नेता पिन्नेल्ली ने एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में तोड़फोड़ की थी. इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश करने वाले टीडीपी के बूथ एजेंट नंबूरी शेषगिरी राव को पिन्नेल्ली ने धमकी दी थी. बाद में उनके समर्थकों ने शेषगिरी राव पर हमला कर दिया था. इसके अलावा पिन्नेली ने एक महिला के साथ बदसलूकी भी की थी. पुलिस ने पिन्नेल्ली के खिलाफ 10 धाराओं में मामला दर्ज किया है. दोषी ठहराए जाने पर उन्हें कम से कम सात साल की सजा हो सकती है.

वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन के जेल जाकर हिंसा फैलाने के आरोपी नेता से मिलने पर उनकी आलोचना हो रही है. आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वांगलापुड़ी अनीता ने कहा कि पूर्व सीएम जगन ने ईवीएम तोड़ने के आरोप में जेल में बंद पिन्नेल्ली रामकृष्ण रेड्डी से मिलने के लिए 25 लाख रुपये खर्च किए. उन्होंने कहा कि पिन्नेल्ली से मिलने के लिए जगन हेलीकॉप्टर से नेल्लोर जेल गए. उन्होंने सवाल किया कि जेल में पिन्नेली से मुलाकात के पीछे जगन का क्या उद्देश्य था. अनीता ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से जगन को पिन्नेली से मिलने की अनुमति दी गई थी.

गृह मंत्री ने कहा कि वह जगन और पिन्नेल्ली की मुलाकात पर जेल विभाग के आईजी से रिपोर्ट तलब करेंगी और इसकी जांच करेंगी. उन्होंने याद दिलाया कि पिछली सरकार ने ही पिन्नेल्ली के खिलाफ अत्याचार के मामले दर्ज किए थे. अवैध मामलों की जांच की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे कानूनी रूप से चर्चा करके आगे का निर्णय लेंगी.

यह भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी की सुरक्षा में लगे थे हजार पुलिसकर्मी

Last Updated : Jul 4, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details