श्रीनगर:जम्मू कश्मीर को राजौरी में मौजूद कई जंगलों में आग लग गई है, जिससे भारी नुकसान होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आग कई एकड़ वन भूमि तक फैल गई है. इसके चलते बड़ी संख्या में पौधों और झाड़ियों को नुकसान पहुंचा है.
राजौरी के पश्चिमी क्षेत्र के वन संरक्षक संदीप कुमार का कहना है कि तापमान बढ़ रहा है. इसलिए जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. औसतन रोजाना 8-10 आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. राजौरी में हमने ऐसी 80 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की हैं.
स्थानीय लोगों का मिल रहा सहयोग
उन्होंने बताया कि जब भी वह नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में आग बुझाने का अभियान चलाते हैं, तो सुरक्षा एजेंसियों से सलाह ली जाती है. उन्हें स्थानीय लोगों से भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग जानबूझकर जंगलों में आग लगा रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.