देहरादून: आसमान से बरस रही आफत उत्तराखंड के जंगलों में कहर बनकर टूट रही है. मौसम विभाग के लाख आकलन के बाद भी प्रदेश में अभी तक उस तरह से बारिश नहीं हुई है, जो प्रदेश के जंगलों की आग को बुझा दे. आलम यह है कि 96 घंटे में 32 आग की घटनाएं रिकॉर्ड की जा चुकी हैं. प्रदेश में अभी भी जंगल कई जगह धधक रहे हैं.
उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ीं: उत्तराखंड में साल 2023 नवंबर के बाद से प्रदेश के जंगल जलने शुरू हुए थे. इस साल अप्रैल के अंत में इनकी संख्या में काफी इजाफा हुआ था. मई आते-आते प्रदेश में जंगल इस कदर जले कि केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना पड़ा. राज्य सरकार ने अपनी तरफ से लाख कोशिश की, लेकिन लगता नहीं है कि अभी भी वह कोशिश पूरी हो पाई है. सरकार चारधाम में व्यस्त है और इधर जंगल धू धू कर जल रहे हैं. 20 तारीख को 23 जगह पर आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं. इनमें प्रमुख रूप से रानीखेत के रिहायसी इलाकों से होते हुए आग कई ऐसी जगह पर पहुंच गई थी, जहां पर बुझाने के लिए वन विभाग को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. ऐसा नहीं है कि आग उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में ही लगी थी, बल्कि गढ़वाल के भी बड़े हिस्से में इसने अपना प्रकोप दिखाया था. उत्तराखंड में वनाग्नि से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.