देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड में लाख कोशिश के बाद भी वन महकमा आग बुझाने में नाकाम साबित हो रहा है. प्रदेशभर में जंगल दहक रहे हैं. इस वनाग्नि में कई लोग झुलस चुके हैं तो कई लोग जान भी गंवा चुके हैं. करोड़ों की वन संपदा इस वनाग्नि की भेंट चढ़ गए हैं. वनाग्नि के कारण जंगली जानवरों के प्राण भी संकट में आ गए हैं. जिधर भी नजर दौड़ाएं तो उधर धुंध ही धुंध नजर आ रही है, लेकिन वनाग्नि को रोका नहीं जा सका है.
सूबे के मुखिया पुष्कर धामी चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, इसके बावजूद वो वर्चुअली बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं. इधर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी तमाम आला अधिकारियों को बुलाकर हाई लेवल बैठक ले रही हैं, लेकिन आग की घटनाओं पर काबू नहीं पाया जा सका है. ऐसे में मौजूदा हालात को देखें तो ऐसा लग रहा है कि पूरा सिस्टम अब बारिश के भरोसे है.
उत्तराखंड में अब तक 1,196 हेक्टेयर जंगल जलकर राख:वन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक,उत्तराखंड में अभी तक 930 जगह आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है, जबकि, 1,196 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया है. सबसे ज्यादा घटनाएं कुमाऊं के आरक्षित वन क्षेत्र से सामने आई हैं, जहां 351 घटनाएं रिकॉर्ड की गई हैं. वहीं, गढ़वाल के आरक्षित वन क्षेत्र में 188 जगहोंपर आग लगने की घटना दर्ज की गई है.
उधर, सिविल वन पंचायत इलाकों में की बात करें तो गढ़वाल में 177 जगह आग लगी है तो वहीं कुमाऊं में 140 जगह ऐसी हैं, जो सिविल क्षेत्र का हिस्सा है. अब तक कुमाऊं क्षेत्र में जहां 674 हेक्टेयर वन भूमि पूरी तरह से राख हो गई है. जबकि, गढ़वाल में 433 हेक्टेयर भूमि को नुकसान पहुंचा है. वन विभाग की मानें तो अब तक वनाग्नि में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक 383 लोगों के खिलाफ केस दर्ज:वन विभाग की मानें तो अभी तक जंगल में आग लगाने के मामले में 383 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जिसमें 315 अज्ञात और 59 ज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके अलावा 60 नामजद आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने केस दर्ज किया है. उधर, सीएम धामी ने खेतों में फसल कटाई के बाद आग लगाने पर रोक लगा दी है. ताकि, आग खेतों से जंगलों की तरफ ना जाए.
सबसे ज्यादा कुमाऊं में जल रहे जंगल:उत्तराखंड में सबसे ज्यादा आग की घटनाएं कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में देखने को मिल रहे हैं. इसके बाद गढ़वाल के पौड़ी और उत्तरकाशी के आसपास के इलाके भी खूब जल रहे हैं. हालांकि, वन विभाग का दावा है बागेश्वर और चंपावत में जो आग लगी हुई थी, उसे रविवार देर शाम तक काबू पा लिया था, लेकिन अल्मोड़ा और नैनीताल में अभी भी जंगल जल रहे हैं.
अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा की मानें तो कुमाऊं मंडल में आग लगने का सबसे ज्यादा असर अल्मोड़ा जिले में देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा मामले भी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले से ही सामने आए हैं. यहां पर घास पत्ती और पीरूल में आग लगने से ज्यादा जंगल जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से हालत को देखते हुए ग्राउंड पर कर्मचारियों की संख्या को बढ़ा दिया है.
इसके साथ ही पिथौरागढ़ में भी अब तक 106 आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पर्यटक स्थल मसूरी की बात करें तो 42 घटनाएं यहां पर रिकॉर्ड की गई है. वहीं, पौड़ी वन विभाग में अब तक 65 घटनाएंहो चुकी हैं. वन विभाग ने पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बेरीनाग, डीडीहाट, अस्कोट, धारचूला, मुनस्यारी, चंपावत में पाटी ब्लॉक और भिंगराडा संवेदनशील इलाकों में रखा है.