वाराणसी:भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं. जहां वह 50 देशों के डेलिगेट्स के साथ बनारस आए हैं. काशी में वह आईआईटी बीएचयू में भावी इंजीनियरों के साथ संवाद करेंगे. इसके पहले विदेश मंत्री ने BHU ऑडिटोरियम में चल रहे काशी तमिल संगमम के अकादमी सत्र में हिस्सा लिया.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे 50 डेलिगेट्स के साथ विशेष विमान के जरिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उनका स्वागत किया. यहां से विदेश मंत्री का काफिला BHU की ओर रवाना हुआ, जहां वह काशी तमिल संगमम के अकादमी सत्र में डेलिगेट्स के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने संबोधन दिया. इसके बाद विदेश मंत्री फैकल्टी ऑफ आर्टिस्ट पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में दोपहर लगभग करीब 2 बजे पहुंचे. यहां वह 200 आईआईटीयंस से मुलाकात करेंगे और विश्व बंधु विषय पर अपने विचार को साझा करेंगे.