उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

काशी दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, तमिल संगमम में लिया हिस्सा, भावी इंजीनियरों संग करेंगे संवाद - VARANASI NEWS

विदेश मंत्री के साथ है 50 देशों का डेलीगेट्स, नए शोध को बढ़ावा देने पर होगी चर्चा

काशी दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
काशी दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 2:46 PM IST

वाराणसी:भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर वाराणसी दौरे पर हैं. जहां वह 50 देशों के डेलिगेट्स के साथ बनारस आए हैं. काशी में वह आईआईटी बीएचयू में भावी इंजीनियरों के साथ संवाद करेंगे. इसके पहले विदेश मंत्री ने BHU ऑडिटोरियम में चल रहे काशी तमिल संगमम के अकादमी सत्र में हिस्सा लिया.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर शनिवार सुबह लगभग 10.30 बजे 50 डेलिगेट्स के साथ विशेष विमान के जरिए बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उनका स्वागत किया. यहां से विदेश मंत्री का काफिला BHU की ओर रवाना हुआ, जहां वह काशी तमिल संगमम के अकादमी सत्र में डेलिगेट्स के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने संबोधन दिया. इसके बाद विदेश मंत्री फैकल्टी ऑफ आर्टिस्ट पंडित ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में दोपहर लगभग करीब 2 बजे पहुंचे. यहां वह 200 आईआईटीयंस से मुलाकात करेंगे और विश्व बंधु विषय पर अपने विचार को साझा करेंगे.

दौरे के दौरान वह BHU और आईआईटी बीएचयू के विभिन्न विभागों और अनुसंधान प्रयोगशालाओं को भी देखेंगे. इसके साथ ही संकाय सदस्य, शोधकर्ताओं से बातचीत कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रगति पर चर्चा भी करेंगे. बताते चलें कि इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रेरित करना है. इसके साथ ही विदेश नीति की बारीकियां से उनको अवगत कराना और नए शोध को बढ़ावा देना है. विदेश मंत्री का वाराणसी दौरा आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट्स के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है, जहां वह विदेश नीति, कूटनीति और वैश्विक चुनौतियों पर अपने जिज्ञासाओं को विदेश मंत्री के साथ साझा करेंगे.

यह भी पढ़ें :वाराणसी में प्लाॅट लेने का अच्छा मौका; VDA नई सिटी में लाया स्कीम, जानिए ऑक्शन में कैसे हों शामिल? - VARANASI NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details