छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल, खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पुवर्ती में खुला हॉस्पिटल - field hospital opened in Purwarti

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 9:43 PM IST

दशकों से बस्तर में नक्सलियों का हिंसा वाला तांडव अब खत्म होने के कगार पर है. फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन और सामाजिक कार्यों के जरिए माओवाद के खात्मे की ओर तेजी से बढ़ रही है. इसी कड़ी में अब नक्सल प्रभावित गांवों में फील्ड अस्पताल फोर्स की ओर से खोले जा रहे हैं. खूंखार नक्सली नेता हिड़मा के गांव पुवर्ती में भी फील्ड हॉस्पिटल खोला गया है.

Force field hospital opened in Purwarti village
बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल (ETV Bharat)

बस्तर में आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल (ETV Bharat)

सुकमा: नक्सल प्रभावित सुकमा में फोर्स ने फील्ड अस्पताल शुरु किया है. फील्ड अस्पताल के जरिए फोर्स की कोशिश है कि वो लोगों की सेवा करे, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे. अस्पताल के जरिए फोर्स की ये भी कोशिश है कि वो आम लोगों के बीच पहुंचे, पुलिस और गांव वालों के बीच जो दूरी है उसे खत्म किया जाए. नक्सल प्रभावित सुकमा के पुवर्ती गांव में जो अस्पताल खुला है वो नियद नेल्लानार योजना के तहत खोला गया है.

बदल रही है तस्वीर (ETV Bharat)

आतंक के खिलाफ ऑपरेशन अस्पताल:आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि "हम कार्य योजना के अनुसार काम कर रहे हैं, जिसके तहत सुरक्षा बल क्षेत्र में कैंपों और शिविरों के जरिए लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम उग्रवाद प्रभावित इलाकों में राशन, स्कूल, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं तैयार कर लोगों तक पहुंचाएं. इसी कड़ी में पुवर्ती गांव में सीआरपीएफ कैंप स्थापित किया गया है. कैंप के जरिए अर्ध सैनिक बलों ने अपने दम पर एक फील्ड अस्पताल भी शुरु किया है.''

स्वास्थ्य सुविधाओं मं हो रहा इजाफा (ETV Bharat)
बच्चों के स्वास्थ्य की हो रही जांच (ETV Bharat)

''दूर दराज के गांवों में रहने वाले आदिवासी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश है. अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के चलते यहां के लोग परेशान हैं. हमारी कोशिश है कि हम बच्चों और महिलाओं की मदद स्वास्थ्य के क्षेत्र में करें. फील्ड अस्पताल में जरुरी सेवाओं की पूरी व्यवस्था की गई है. प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ जांच और दवाएं भी दी जा रही हैं. अगर किसी को ज्यादा दिक्कत है तो यहां से जिला अस्पताल भी रेफर किया जा रहा है''. - सुंदराज पी, बस्तर आईजी

गांव गांव तक पहुंच रही मेडिकल टीम (ETV Bharat)

एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है:फील्ड अस्पताल में एंबुलेंस के साथ साथ बाइक एंबुलेंस भी है. रात के वक्त अगर किसी को दिक्कत हो तो एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल तक लाने और पहुंचाने की भी सुविधा दी जा रही है. फील्ड अस्पताल के साथ साथ गांव को लोगों को कैंपों के जरिए राशन भी दिया जा रहा है. पीडीएस का राशन लोगों तक पहुंचाने के लिए कैंपों के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली का आउटलेट शुरु किया गया है.

कांकेर के बिनगुंडा में नक्सलियों से एनकाउंटर, 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर - Woman naxal killed in kanker
माड़ अभियान ने बिगाड़ा नक्सलियों का काम, कंपनी नंबर 1 के पांच नक्सली खल्लास - Save Maad Campaign
मॉनसून में भी होगा माओवादियों का खात्मा, नई स्ट्रैटजी से नक्सली होंगे ऑल आउट - Anti naxal operation in monsoon
Last Updated : Jul 12, 2024, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details