मुंगेर:बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. मुंगेर के बरियारपुर में गंगा विकराल हो रही है. बरियारपुर-रतनपुर रेलवे ट्रैक को बाढ़ के पानी ने छू लिया. इसके बाद रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया है. रेल प्रशासन ने जमालपुर-भागलपुर रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया. कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का रूट परिवर्तन कर दिया है.
"गंगा नदी में जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिससे बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक पर भी कई जगह काफी तेज गति से बह रहा है. रेल पटरियों को नुकसान पहुंचा है. जमालपुर और भागलपुर स्टेशनों पर रेल परिचालन को बंद कर दिया गया है."-मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम, पूर्व रेलवे, मालदा मंडल
बरियारपुर रेल पुल पर चढ़ा पानी: पूर्व रेलवे मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर रेल खंड स्थित बरियारपुर-रतनपुर-सुल्तानगंज स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास गंगा का पानी पहुंच गया है. जमालपुर-सुल्तानगंज रेल खंड के बीच कई जगह पर बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक को अब छूने की स्थिति में है. बरियारपुर के पुल संख्या 195 के गाडर्र को बाढ़ का पानी छू रहा है. जिस कारण रेलवे ट्रैक इस समय बाढ़ के पानी का भारी दबाव का सामना कर रहा है.
जमालपुर-भागलपुर रूट बंद: उन्होंने बताया कि जमालपुर और सुल्तानगंज रेल खंड को फिलहाल बंद करते हुए कई गाड़ियां को या तो कैंसिल कर दिया. कई जगह पानी अब पटरी को छूने की स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, कुछ का मार्ग परिवर्तन किया है. यात्रियों ने बताया की स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे पर सूचना मिली की बाढ़ का पानी ट्रैक पर चढ़ जाने के कारण जमालपुर-भागलपुर रूट को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
जमालपुर स्टेशन पर हो रही माइकिंग:जमालपुर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के द्वारा लगातार माइकिंग की जा रही है कि रेलवे ट्रेक पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण भागलपुर की और जाने वाली और भागलपुर की और से जमालपुर आने वाले रूट को बंद कर दिया है. रेल रूट बंद हो जाने से सुबह-सुबह अपने काम और यात्रा पर निकले लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.
पटना-मालदा अब कटिहार के रास्ते जाएगी: 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (21.09.2024 को शुरू होने वाली यात्रा) जमालपुर स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी. 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी अब जमालपुर स्टेशन पर है और इसे मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. 12368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (यात्रा 21.09.2024 को शुरू) जसीडीह - बांका के रास्ते. 13416 (यात्रा 21.09.24 को शुरू) पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस को जमालपुर-मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया. 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस. (यात्रा 21.09.2024 को शुरू हो रही है) झाझा-जसीडीह के रास्ते चलेगी.
अब कटिहार के रास्ते जाएगी फरक्का एक्सप्रेस: 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) बरौनी में समाप्त हुई. 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) समस्तीपुर में समाप्त हो गई. 13484 फरक्का एक्सप्रेस. (यात्रा 20.09.24 को शुरू हो रही है) जमालपुर-मुंगेर-कटिहार जंक्शन के रास्ते डायवर्ट की गई.
ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस कटिहार के रास्ते जाएगी:13413 फरक्का एक्सप्रेस और 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) को भागलपुर-बांका के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.13032जयनगर-हावड़ा एक्स. (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते डायवर्ट की जाएगी. 13409 मालदा टाउन-किउल इंटरसिटी एक्सप्रेस (22.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) सुल्तानगंज में समाप्त हो जाएगी. 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस (21.09.24 को शुरू होने वाली यात्रा) को कटिहार जंक्शन-बरौनी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा.
कैंसिल ट्रेनें: 13016/13015 जमालपुर-हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (जेसीओ 22.09.24.). 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस (22.09.24.) 3401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22.09.24.). 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ टॉड (22.09.24.). 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर डीएमयू पीजीआर (22.09.24.). 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पीजीआर (22.09.24.), 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पीजीआर और 03460/03459 जमालपुर-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर (22.09.24.). 03433/03434 जमालपुर-किऊल मेमू पैसेंजर (22.09.24.).