हजारीबागः जिले में चरही थाना क्षेत्र की चरही घाटी में रविवार देर शाम मजदूरों के साथ टेंट का सामान लेकर आ रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इसमें कई मजदूर घायल हुए हैं. ये दुर्घटना चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुई है.
शनिवार को हजारीबाग में सीएम हेमंत सोरेन का मंईयां सम्मान योजना में कार्यक्रम हुआ था. रविवार को टेंट का सामान खोला गया और ट्रक में लोड करके हजारीबाग से ट्रक रांची की ओर जा रहा था. बारिश की वजह से चालक गाड़ी से काबू खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया. ट्रक के पलटने से उसके ऊपर बैठे मजदूर, टेंट के सामान के नीचे दब गए. इस दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. हादसे में मारे गये सभी मजदूर बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले थे.
इस हादसे के बाद एनएच पर जाम की स्थिति बन गई. चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एनएचएआई के एम्बुलेंस से हजारीबाग भेजा. ट्रक में टेंट हाउस का फ्लैक्स और अन्य सामान सड़क पर बिखर जाने से लेन में जाम की स्थिति बन गई. पुलिस को सामान हटाकर सुचारू रूप से आवागमन चालू कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इस सड़क दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. जिनको हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. ट्रक पर सामान ओवरलोड होने को सड़क दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है. घटना को लेकर घाटी क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गयी. वहीं हादसे के बाद अफरातफरी का भी माहौल देखा गया. घटनास्थल पर पहुंची हजारीबाग पुलिस को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही उनके परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है.