बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पटना में 5 नाबालिग छात्राएं 3 दिनों से लापता, कोचिंग के लिए घर से निकली थी सभी

Five Girls Missing In Patna: बिहार में एक साथ 5 लड़कियां गायब हो गई हैं. ये सभी कोचिंग में पढ़ने के लिए घर से निकली थीं लेकिन 3 दिन बाद भी वापस नहीं आईं हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है.

Five girl students missing for several days in Patna
Five girl students missing for several days in Patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 10:24 AM IST

पटना: राजधानी पटना में पांच छात्राएं कई दिनों से लापता है. मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गांव से पांच नाबालिग एक साथ तीन दिनों से गायब हैं. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से परिवार के लोग डरे हुए हैं. वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस लड़कियों की खोजबीन में जुटी हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तमाम एंगल पर छानबीन की जा रही है.

सभी कोचिंग के लिए घर से निकली थीं:जानकारी के मुताबिक ये सभी लड़कियां अपने गांव से रोजाना टेंपो से नदवां स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी और सभी एक साथ वापस घर भी लौट जाती थी. इसी बीच 10 मार्च की सुबह पांचों घर से कोचिंग करने के लिए निकली थी लेकिन अब तक वह घर वापस नहीं लौटी है. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.

"हमारी बेटी रोज नदवां पढ़ने जाती थी. 10 मार्च को सभी एक साथ घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं आई है. पूरे परिवार में खोजबीन कर रहे हैं, पर अभी तक पता नहीं चल पाया है. किसी अप्रिय घटना होने की अंदेशा से थाने में हमने शिकायत दर्ज कराई है."- इंदल साव, लापता लड़कियों के परिजन

लड़कियों की खोजबीन में जुटी पुलिस:इसके बाद परिजनों ने धनरूआ थाने में अपनी बच्चियों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है. इसकी खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूलने लगे हैं. धनरूआ थाना प्रभारी ललित विजय ने बताया कि पांचों गायब लड़कियां आपस में चचेरी बहने हैं. इनमें 4 लड़कियां 15 वर्ष की हैं, जबकि एक 12 साल की है. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

"पांचों लड़कियां एक ही परिवार से हैं. सभी चचेरी बहन हैं. रोज टेंपो से नदवां पढ़ने जाती थी लेकिन 10 तारीख से सभी गायब हैं. परिजनों की शिकायत के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी गई है."- ललित विजय, थाना प्रभारी, धनरूआ थाना

क्या बोले मसौढ़ी एसडीपीओ?:वहीं, मसौढ़ी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुईं पांच लड़कियां एक ही परिवार से हैं, सभी चचेरी बहन लगती हैं. सभी एक साथ पढ़ने जाती थी. सभी परिजनों से पूछताछ की जा रही है. लड़कियों की खोजबीन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को इस केस में लगाया गया है, जल्दी ही सभी को ढूंढ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

सहरसा में मैट्रिक एडमिट कार्ड लाने गई 3 छात्रा 6 दिनों से लापता, कार्रवाई के बदले दारोगा का टेढ़ा जबाव

Darbhanga Girls Missing Case: 'प्रेम-प्रसंग में दोनों लड़कियां नहीं भागीं, ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला'

Jamui News: कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की लापता छात्रा घर लौटी, प्रेमी के साथ भागकर की शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details