दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धरती के 5 ऐसे जानवरों के बारे में जानें जो कूद नहीं सकते - ANIMALS CAN NOT JUMP

धरती पर कई जानवर पाए जाते हैं जो कूद नहीं सकते हैं. जानते हैं उनके बारे में...

Sloths
स्लॉथ (X@AMAZlNGNATURE)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 23 hours ago

हैदराबाद : इस तरह के कई ऐसे जानवर होते हैं जिन्हें हम अक्सर अपने शिकार के लिए या फिर खेलते हुए कूदते देखते हैं, इतना ही नहीं कई ऐसे कई और जानवर और छोटे-मोटे जीव जंतु हैं जो बहुत आसानी से यहां-वहां कूदते हैं. वहीं कई ऐसे भी जानवर हैं जो कूद नहीं सकते.

इसी कड़ी में सबसे पहले नाम हाथी का आता है. यह एक ऐसा विशाल जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता, ये जानवर बच्चों का भी काफी पसंदीदा होता है. हाथियों के पैरों की मांसपेशियां जो कि बहुत ही कमजोर होती.

हाथी (IANS)

साथ ही हाथी के टखने बाकी जानवरों की तरह मजबूत नहीं होते, यह काफी लचीले होते हैं और हाथियों का वजन भी सबसे ज्यादा होता है. इसी वजह से ये कूद नहीं सकता. फलस्वरूप हाथी तेजी से चलता भी नहीं है, बल्कि वह काफी आराम से चलता है.

इसी तरह कुछए का नाम आता है, यह पलट तो सकता है. लेकिन यह भी कूद नहीं सकता बल्कि धीरे-धीरे चल सकता है.

स्लॉथ नामक जीव के मांस में ताकत नहीं होती है, इस कारण वो कूद नहीं पाता है बल्कि धीरे-धीरे चलता है.

दरियाई घोड़ा (X @CincinnatiZoo)

साही छोटा सा जानवर है लेकिन छोटे पैरों, कमजोर पंजों और शरीर पर लगे कांटों की वजह से कूद नहीं पाते हैं, हालांकि ये अच्छे तैराक हैं.

हाथी और गैंडे के बाद दरियाई घोड़ा सबसे वजनी जानवर है, जो कूदने के लिए पैरो को ऊंचा उठाने से रोकता है.

ये भी पढ़ें-किंग कोबरा जैसे सांपों का काल है ये बकरी, कच्चा चबा जाती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details