नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. इसी बीच, गुरुवार को सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बयानों और एक्शन से ये बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा 'हमें पुख्ता सूत्रों से सूचना मिली है कि संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी के चुनाव की फंडिंग बीजेपी कर रही है. कांग्रेस ने नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित तो जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस को अगर आप से दिक्कत है, तो लोकसभा में हमारे साथ गठबंधन क्यों किया. केजरीवाल से प्रचार क्यों कराया. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव हराने के लिए.''
#WATCH | Delhi CM Atishi says, " congress's action makes it clear that the party has made some arrangements with bjp for delhi elections. yesterday, congress's senior leader ajay maken said that arvind kejriwal is anti-national. i want to ask the congress party if they have ever… pic.twitter.com/eoWpD6Guvr
— ANI (@ANI) December 26, 2024
"कांग्रेस की कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा के साथ कुछ समझौता किया है. कल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देशद्रोही हैं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या उन्होंने कभी किसी भाजपा नेता पर यही आरोप लगाए हैं? नहीं. लेकिन आज कांग्रेस केजरीवाल पर देशद्रोही होने का आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने कल मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, क्यों? क्या कांग्रेस ने कभी किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज कराई है? हमें विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनावी खर्च भाजपा से आ रहा है. भाजपा कांग्रेस उम्मीदवारों को फंड दे रही है. हमने सुना है कि संदीप दीक्षित को भाजपा से फंड मिल रहा है. अगर कांग्रेस को लगता है कि हम (आप) देशद्रोही हैं, तो उन्होंने हमारे साथ गठबंधन करके लोकसभा चुनाव क्यों लड़ा? यह स्पष्ट है कि कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के साथ आप को हराने और दिल्ली में भाजपा को जिताने के लिए कुछ आपसी समझौता किया है. अगर कांग्रेस और भाजपा के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है, तो उन्हें 24 घंटे के भीतर अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए."-दिल्ली की सीएम आतिशी
अजय माकन पर लगा ये आरोप: राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है. संजय सिंह ने कहा कि अजय माकन बीजेपी के कहने पर ही बयान देते हैं. दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भाजपा के साथ सांठ गांठ कर ली है. कांग्रेस दिल्ली में हर वो काम कर रही है, जिससे भाजपा को फायदा हो सके.
दिल्ली में कांग्रेस का सच👇
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
BJP के किसी नेता के ख़िलाफ़ FIR ❌
AAP नेताओं के ख़िलाफ़ FIR ✅ pic.twitter.com/Z3BXcNNZzh
सांसद संजय सिंह ने कहा;''अजय माकन ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा. यूथ कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. यह सब काम कांग्रेस नेता भाजपा के कहने पर कर रहे हैं. आज तक माकन ने भाजपा के किसी नेता को एंटी नेशनल नहीं कहा है. कांग्रेस के नेताओं को सिर्फ केजरीवाल एंटी नेशनल नजर आते हैं. अगर केजरीवाल एंटी नेशनल हैं तो दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य सुविधाएं देने के लिए काम क्यों कर रहे हैं.''
कांग्रेस नेता अजय माकन की सच्चाई👇
— AAP (@AamAadmiParty) December 26, 2024
पार्टी - कांग्रेस
काम - BJP के लिए pic.twitter.com/Io68fmjqoU
AAP ने कांग्रेस को दिया 24 घंटे का समय: सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को 24 घंटे का समय देती है कि वह अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करें, नहीं तो हम इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दलों से कांग्रेस को गठबंधन से बाहर करने के लिए बात करेंगे. अगर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रीय इकाई के नियंत्रण में नहीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
हमने AAP और BJP सरकार के काले कारनामों पर श्वेत पत्र जारी किया है।
— Congress (@INCIndia) December 25, 2024
इस श्वेत पत्र के मुख्य पेज पर हमने लिखा है: 'मौका-मौका, हर बार धोखा'
दोनों सरकारों के कारनामों पर कांग्रेस कोषाध्यक्ष श्री @ajaymaken ने कुछ पंक्तियां लिखी हैं, सुनिए...👇 pic.twitter.com/v3UXHzUApc
यह है पूरा मामला: बता दें, 25 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने कहा था कि वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया था. उस गठबंधन के कारण कांग्रेस और दिल्ली का ये हाल है. दूसरी बार दिल्ली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का AAP के साथ गठबंधन करना सबसे बड़ी भूल थी, इस बार गठबंधन नहीं होगा. अरविंद केजरीवाल 'फर्जीवाल' हैं. जो वादे दिल्ली में कर रहे हैं और ये हवाला देते हैं, एलजी योजना को लागू नहीं होने दे रहे हैं. तो उन्हें पंजाब में योजनाएं लागू कर दिखानी चाहिए वहां कोई एलजी नहीं है. दिल्ली में महिल्ला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये हर माह देने का आम आदमी पार्टी ने वादा किया है. इस पर माकन ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. वो अपने आपको लाइमलाइट में रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: