हिसार :हरियाणा के हिसार में एक बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी की गई है. ये पहला मौका है जब हरियाणा में किसी बंदर की इस तरह की सर्जरी की गई है. आपको बता दें कि इंसानों की तरह बंदरों में भी सफेद मोतियाबिंद पाया जाता है.
बंदर के मोतियाबिंद की सर्जरी :हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(LUWAS) ने बंदर के सफेद मोतियाबिंद की सर्जरी की है. हरियाणा में इस तरह की ये पहली सर्जरी की गई है. पशु नेत्र चिकित्सा इकाई की डॉक्टर प्रियंका दुग्गल ने जांच के बाद बताया कि लुवास के पशु चिकित्सा महाविद्यालय में ये ऑपरेशन किया गया है. दरअसल बंदर हांसी में बिजली का करंट लगने से झुलस गया था. हांसी के रहने वाले मुनीष कुमार ने इस बंदर को बचाया है. मुनीष कुमार ने बंदर को पहले पानी पिलाया जिसके बाद उसे होश आया. इसके बाद मुनीष कुमार ने हिसार के लुवास विश्वविद्यालय से कॉन्टैक्ट किया और बंदर को यहां लेकर आया.
बंदर के आंखों की रोशनी लौटी :डॉक्टरों ने पहले बंदर के घावों की मरहम पट्टी की. इसके बाद बंदर को छुट्टी दे दी गई. इसके बाद भी बंदर ठीक से चल फिर नहीं पा रहा था जिसके बाद मुनीष कुमार ने दोबारा से डॉक्टरों से संपर्क किया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि बंदर को मोतियाबिंद है. इसके बाद बंदर की मोतियाबिंद की सर्जरी कर दी गई. अब बंदर पूरी तरह स्वस्थ है. मुनीष ने कहा कि उसे जानवरों से बेहद लगाव है जिसके चलते उसने बंदर को ठीक करने की ठानी. सर्जरी के बाद बंदर के आंखों की रोशनी लौट आई है और अब बंदर के आंखों की रोशनी लौट आई है.