रोहतक: हरियाणा में NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत पुलिस द्वारा पहली कार्रवाई की गई है. पुलिस ने हत्या, लूट डकैती, धमकी जैसी 20 अपराधी घटनाओं में शामिल अपराधी को NSA के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत ये पहली कार्रवाई है. जिसकी मंजूरी सीधी गृह मंत्रालय से मिली है. वहीं डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि ऐसे आदतन अपराधियों की पहचान की जा रही है. जिन पर कार्रवाई होना निश्चित है.
हरियाणा में NSA के तहत पहली कार्रवाई: जेल से बाहर आकर लगातार आपराधिक घटनाओं में सम्मिलित रहने वाले एक खूंखार अपराधी को रोहतक पुलिस ने NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत 12 महीने के लिए जेल भेज दिया है. हरियाणा में ये पहला मामला है. जिसमें NSA के तहत कार्रवाई हुई है. दरसल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत रोहतक पुलिस ने एक ऐसे अपराधी पर कार्रवाई की है. जिस पर हत्या, लूट, डकैती फिरौती जैसी 20 मामले दर्ज हैं.
आरोपी को 12 महीने के लिए जेल भेजा गया: पुलिस ने अपराधी को NSA के तहत 12 महीने के लिए सुनारिया जेल भेज दिया है. डीएसपी रवि खुंडिया ने बताया कि पुलिस ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है. जो पेरोल या जमानत पर बाहर आकर भी अपनी आदतों में सुधार नहीं करते और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा में ये पहला ऐसा मामला है. जो नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है.