सारनाथ एक्सप्रेस में फायरिंग, आरपीएसएफ जवान की मौत, ऊपर बर्थ में सो रहे यात्री को भी लगी गोली - Raipur RPSF jawan died
Firing In Sarnath Express सारनाथ एक्सप्रेस के रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान ट्रेन में फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई जबकि ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को भी गोली लग गई.
रायपुर:राजधानी रायपुर में सारनाथ एक्सप्रेस में फायरिंग हुई है. फायरिंग में एक आरपीएसएफ जवान को गोली लगी. एक यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जवान को अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई. यात्री की हालत गंभीर है.
एक्सीडेंटल फायरिंग में जवान की मौत: घटना आज सुबह 6 बजे की है. गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में उसलापुर से रायपुर तक आरपीएसएफ के जवान ड्यूटी के दौरान जांच कर रहे थे. ट्रेन जब रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची तो आरपीएसएफ का आरक्षक दिनेश चंद्र ट्रेन के कोच नंबर S/02 से उतरने लगा. तभी उसकी बंदूक से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई. फायरिंग से दिनेश चंद्र के सीने में गोली लग गई. गोली कोच में ऊपर बर्थ में सोये यात्री मोहम्मद दानिस को भी लगी. घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गई.
रेलवे और स्थानीय पुलिस कर रही जांच: ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे. घायल जवान और यात्री को रायपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां जवान दिनेश चंद्र की मौत हो गई. यात्री का इलाज जारी है.
सुबह 5.45 बजे सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग जा रही थी, उसमे उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसमें 4 कांस्टेबल और एक सब इन्स्पेक्टर शामिल थे. रायपुर में S2 कोच से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवतः एक्सीडेंटली गोली चल गई. यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकाल कर ऊपर बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई. इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया. यात्री का इलाज जारी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. -साकेत रंजन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, बिलासपुर रेल मंडल
राजस्थान का रहने वाला था जवान: मृतक आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र राजस्थान का निवासी था. 34 साल का था. सुबह रायपुर स्टेशन में ड्यूटी खत्म हुई थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.