हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

क्राइम स्टेट बना हरियाणा! नेता से लेकर पुलिसकर्मी तक नहीं सुरक्षित, विपक्ष ने मांगा सीएम नायब सैनी का इस्तीफा - Haryana Crime Update - HARYANA CRIME UPDATE

Haryana Crime Update: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. नेता से लेकर व्यापारी और आमजन से लेकर पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं. बदमाशों को ना पुलिस का खौफ है और ना कानून का डर. देखें ये रिपोर्ट.

Haryana Crime Update
Haryana Crime Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 2:26 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा इन दिनों अपराध और अपराधियों का अड्डा बना हुआ है. रोजाना हो रहे फायरिंग, हत्या, फिरौती, चोरी जैसे संगीन मामलों की लिस्ट बढ़ती जा रही है. नेता हो या फिर व्यापारी हर कोई बदमाशों के निशाने पर हैं. बदमाश इनते बेखौफ हो चुके हैं उनको पुलिस और कानून का भी डर नहीं है. करनाल में पुलिसकर्मी की हत्या शायद इस बात सबूत है. हरियाणा में क्राइम के बढ़ते ग्राफ के चलते हरियाणा सरकार और प्रशासन की कार्यशैली सवालों में है.

11 जुलाई सोनीपत मेंदूधिये की गोली मारकर हत्या: हरियाणा के सोनीपत में बदमाशों ने एक दूधिए की गोलियां मारकर हत्या कर दी. वारदात को गोहाना क्षेत्र में पानीपत-रोहतक हाईवे पर अंजाम दिया गया. बदमाशों ने 8 से 10 राउंड फायर किए. दूधिए ने बचाव के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन वो अपनी जान नहीं बचा सका. दूधिए की गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

10 जुलाई कोहिसार में जेजेपी नेता की हत्या: हिसार के हांसी में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक रविंद्र सैनी की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी. रविंद्र सैनी हरियाणा की राजनीतिक पार्टी जेजेपी से जुड़े हुए थे. हैरत की बात ये है कि रविंद्र सैनी को गनमैन भी मिला हुआ था. जिस वक्त उन पर हमला किया गया, उस वक्त गनमैन शोरूम पर ही मौजूद था. लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई, जिससे उनकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

9 जुलाई कोरोहतक में युवक की हत्या: हरियाणा के रोहतक जिले के सुनारिया गांव निवासी रवि (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. रवि के शरीर पर लगभग आधा दर्जन गोलियों के निशान पाए गए. पुलिस को मौके से गोलियों के 7 खाली खोल भी मिले. शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

9 जुलाई कोचरखी दादरी में किशोर की हत्या: चरखी दादरी के वाल्मीकि नगर के समीप झाड़ियों में आकाश नामक किशोर का शव पड़ा मिला. पुलिस जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे और मौके पर खून से लथपथ ईंट भी पड़ी मिली. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

5 जुलाई कोरेवाड़ी में युवक की हत्या: रेवाड़ी गांव रानौली प्राणपुरा निवासी दिनेश की उसके जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो दुकान बंद कर अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौटने की तैयारी कर रहा था. तभी कार और बाइकों सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली दिनेश के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनेश 5 बहनों का इकलौता भाई था. बहनों में 3 उससे बड़ी 2 छोटी हैं. दिनेश अपने पीछे पत्नी सहित एक 5 साल के बेटे और 7 साल की बेटी को छोड़ गया.

2 जुलाई कोकरनाल में एएसआई की हत्या: करनाल के कुटेल गांव के पास हरियाणा पुलिस के एएसआई संजीव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. संजीव कुमार यमुनानगर में स्टेट क्राइम ब्रांच में तैनात थे. इस हत्याकांड में करनाल की एसटीएफ टीम ने तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले तुषार, मोहित और हिरेंद्र के रूप में हुई. पुलिस पूछताछ में पता लगा कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते अमेरिका में बैठे जीजा ने संजीव कुमार की हत्या करवाई है. इसके लिए उसने तीनों शूटरों को सुपारी दी थी.

2 जुलाईसोनीपत में चाकू गोदकर युवक की हत्या: सोनीपत सेक्टर 12 के फाजिलपुर गांव में 35 वर्षीय राकेश नाम के व्यक्ति का शव मिला. उसकी गर्दन और शरीर पर चाकू के लगभग एक दर्जन से ज्यादा वार किए गए थे. सोनीपत सेक्टर 27 थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मौके की जांच की थी. सोनीपत के ज्ञान नगर निवासी राकेश रात करीब 11 बजे घर से बाइक लेकर निकला था. लेकिन इसके बाद उसका शव गांव फाजिलपुर सेक्टर 12 आउटर रोड पर मिला.

1 जुलाई को फरीदाबाद मेंकांग्रेस नेता के भाई की हत्या: फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने कुणाल भड़ाना पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. कुणाल के दोस्तों ने बताया कि उसकी विजय नाम के किसी शख्स से फोन पर किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उन्होंने शक जताया कि विजय ने अपने भाई और 2 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.

29 जून कोगुरुग्राम में युवक को मारी गोली: साइबर सिटी गुरुग्राम में 29 जून की देर रात अनुज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो सड़क किनारे जूस की दुकान पर खड़ा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घायल अनुज को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनुज पर करीब एक दर्जन फायर किए गए, जिनमें से उसे करीब छह गोलियां लगी. अनुज गुरुग्राम के गांव कादरपुर का रहने वाला था और पेशे से बाउंसर था. वारदात के चश्मदीद लोगों ने बताया था कि हमलावर युवकों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहनी थी.

24 जून कोहिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग: हिसार के न्यू ऑटो मार्केट में महिंद्रा शोरूम में बाइक सवार 3 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. लोगों को जान बचाने के लिए जहां जगह मिली, वहीं छुप गए. हथियारों से लैस बदमाश पुलिस से बेखौफ होकर फायरिंग करते गए. इतनी खुली गुंडागर्दी कि उन्होंने चेहरों पर नकाब तक नहीं लगाया था. बदमाशों ने करीब 50 राउंड फायर किए. इससे शोरूम के सामने के शीशे भी टूटे और वहां खड़ी एक गाड़ी के शीशे में भी गोली लगी. बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर एक पर्चा फेंक कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. ये वारदात पुलिस थाने से केवल 200 मीटर की दूरी पर हुई.

13 जून को फरीदाबाद में 8वीं क्लास के बच्चे की हत्या: फरीदाबाद सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कर्ज में डूबे विशाल नाम के केमिस्ट ने फिरौती मांगने की नीयत से पड़ोस में परचून के एक दुकानदार के 13 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया. फिर उसे बेहोश करने के लिए नशीला इंजेक्शन लगा दिया. नशीली दवा की मात्रा अधिक होने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चा आठवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने इस हत्याकांड में कुछ लोगों को हिरासत में लिया. उनसे पता लगा कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला मृत बच्चे के पिता का ही दोस्त है. हत्या आरोपी ने शव ठिकाने लगाने के लिए आगरा कैनाल में फेंका. लेकिन शव नहर किनारे पर आ गया. पुलिस ने हत्यारोपी विशाल को गिरफ्तार किया था.

रणदीप सुरजेवाला ने की सीएम नायब सैनी के इस्तीफे की मांग: हरियाणा में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा "चारों तरफ आतंक ही आतंक! हरियाणा में लगातार 3 दिनों में 3 वारदातो ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया, लाडवा, हांसी और अब गोहाना में ताबड़तोड़ गोलियों से हुई मौत से सहमा शहर, आखिर कब तक गैंगस्टरों के साए में जीएगा हरियाणा प्रदेश? गुंडों और गैंगस्टरों के इस तांडव ने भाजपा सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पता नहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी व भाजपा सरकार को नींद कैसे आ जाती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी कब तक हरियाणा प्रदेश को भय के माहौल में गुजारेंगे? कब तक अपनी नाकामियों को छुपाएंगे? नहीं तो इस्तीफा दें व गद्दी छोड़ दें! लगातार हो रही वारदातो का सीधे तौर से भाजपा सरकार की नाकामी व विफलता जिम्मेवार :-

  • 11 जुलाई 2024 को गोहाना में दूधिए की हत्या.
  • 10 जुलाई 2024 को हांसी में जेजेपी नेता की हत्या.
  • 09 जुलाई 2024 की रात लाडवा में भाजपा नेता अंकुश गोयल पर हमला.
  • 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या.
  • 7 जुलाई 2022 को सोनीपत में कांग्रेस विधायक को फोन पर धमकी.
  • 7 जून 2024 को पूर्व मंत्री मांगे राम नंबरदार के घर पर हमला.
  • 24 जून 2024 को हिसार में इनेलो नेता के शोरूम पर फायरिंग.
  • 28 जून 2024 को फरीदाबाद में भाजपा जिला सचिव पर हमला."
    कांग्रेस महासिचव रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट (Randeep Surjewala Social Media X)

भूपेंद्र हुड्डा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग: हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा "यह बहुत ही चिंता और आक्रोश का विषय है कि भाजपा ने हरियाणा की जनता को अपराधियों के हवाले कर दिया है। बदमाश बेखौफ होकर लगातार हत्या, फिरौती व डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हिसार में व्यापारी और JJP नेता रविंद्र सैनी जी की हत्या बीजेपी द्वारा स्थापित दिवालिया कानून व्यवस्था का नतीजा है। रविंद्र सैनी जी के हत्यारों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए !"

अभय चौटाला का सरकार पर निशाना: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा "अपराधियों का गढ़ बन गया हैं हरियाणा! सरकार की नाकामी की बदौलत हर रोज हो रहीं हत्याएं। हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सरकार की नाकामी की वजह से आम जनता असुरक्षित है। हांसी में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम मालिक रविंद्र सैनी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। व्यापारी वर्ग में लगातार इस तरह की घटना भाजपा सरकार की विफलताओं का एक और उदाहरण है। प्रदेश की जनता को सुरक्षित वातावरण देने में सरकार पूरी तरह से असफल रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में सरकार की नाकामी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।"

ये भी पढ़ें- राजस्थान से रेवाड़ी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था युवक, लड़की के परिजनों ने लोहे के पाइप से पीटा, इलाज के दौरान मौत - Youth Murder in Rewari

ये भी पढ़ें- डेंजरस इश्क...हरियाणा के गुरुग्राम में लिव इन पार्टनर ने बच्चे को मार डाला, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Gurugram Live in partner killed Son

ABOUT THE AUTHOR

...view details