फाजिल्का: पंजाब में पंचायत चुनाव के बीच हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला फाजिल्का जिले जलालाबाद का है. शनिवार शाम को जलालाबाद के बीडीपीओ कार्यालय में आम आदमी पार्टी और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि गोली चल गई.
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सरपंच उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ पर गोली चलाई गई, जो उनके सीने पर लगी. बराड़ को घायल अवस्था में जलालाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के चलते शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद आपत्तियां लगाई जानी थी, जिसके चलते अकाली दल के नेता नोनी मान और बॉबी मान अपने समर्थकों के साथ बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे और वहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस दौरान मोहम्मदवाला गांव से सरपंच पद के उम्मीदवार मनदीप सिंह बराड़ और मान गुट के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. फाजिल्का के एसएसपी ने बताया कि विवाद के दौरान सरपंच पद के उम्मीदवार मनदीप बराड़ के हाथ में गोली लग गई.
जलालाबाद के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने आरोप लगाया है कि यह गोली शिरोमणि अकाली दल के नेता वरदेव सिंह मान ने चलाई है.