चेन्नई:तमिलनाडु के विरुधुनगर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना में छह लोग घायल हो गए और एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई है. हादसे में फैक्ट्री के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. यह धमाका कोविल पुलिकुडी में मोहनराज की स्वामित्व वाली सत्य प्रभु पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. फैक्ट्री नागपुर लाइसेंस के तहत चल रही थी.
जानकारी के मुताबिक आग उस समय लगी जब कर्मचारी फैंसी पटाखे बना रहे थे. आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है. विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट में एक की शख्स की मौत हुई और 7 अन्य घायल हो गए हैं. दमकल विभाग ने बताया कि इमारत का मलबा हटाते समय रामलक्ष्मी नामक एक कर्मचारी का शव बरामद किया गया.