बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

PMCH के चाणक्य हॉस्टल में आग, लाखों रुपए के नोट जले, NEET Paper में धांधली के मिले सबूत - PMCH CHANAKYA HOSTEL

PMCH हॉस्टल में आग से हड़कंप मच गया है. कमरे से 12 लाख के जले हुए नोट और नीट के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं.

PMCH हॉस्टल में आग
PMCH हॉस्टल में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 19 hours ago

पटना: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएचके चाणक्य हॉस्टल में आग तो बुझ गई, लेकिन आग बुझाने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने जब छानबीन की तो वहां से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. कमरे से 10-12 लाख रुपये के जले हुए नोट और नीट यूजी के कई एडमिट कार्ड मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने इन सब सामानों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. जिस छात्र के नाम से हॉस्टल का रूम अलॉट हुआ था, वह मौके से फरार बताया जा रहा है.

पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में आग:चाणक्य हॉस्टल में मंगलवार देर रात दूसरे तल पर स्थित एमबीबीएस स्टूडेंट अजय सिंह के कमरे में आग लग गई. आग बुझाने के बाद कमरे की तलाशी में उसके रूम से करीब 10-12 लाख के 500-500 और 100-100 के आधे जले नोट मिले हैं. इसके अलावा नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड के अलावा आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट के साथ एक शराब की आधी खाली बोतल भी मिली है.

पीएमसीएच अस्पताल के चाणक्य हॉस्टल में आग (ETV Bharat)

कमरों पर अजय सिंह का था कब्जा: जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर निवासी अजय कुमार सिंह पीजी पास कर चुका है और छठी मंजिल पर रूम नम्बर 625, दूसरी मंजिल पर एक रूम (रूम नम्बर नहीं लिखा हुआ है) और ग्राउंड फ्लोर पर किसी दूसरे डॉक्टर के नाम पर अलॉट किया हुआ रूम कब्जाए हुए है. इस मामले में केयर टेकर अनिल कुमार ने कहा कि नोटिस भी चस्पा किया गया था. साथ ही कई बार रूम खाली करने काे कहा पर उसने रूम खाली नहीं किया और अपना दबदबा बनाकर रहता था.

हॉस्टल से पुलिस ने नीट एडमिट कार्ड और जला नोट बरामद किया (ETV Bharat)

मोटी रकम लेकर बैठाता है स्कॉलर बनकर:यहीं नहीं अजय एमबीबीएस और नीट यूजी समेत अन्य मेडिकल काॅलेज में दाखिला कराने के लिए स्काॅलर बनकर बैठाता है. स्काॅलर बैठाकर अभ्यर्थियाें और उसके परिजनाें से माेटी रकम वसूल करता है. वहीं पुलिस सारे मामलों की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि अजय सिंह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी एमबीबीएस पास आउट काे बैठाकर मेडिकल स्टूडेंट काे पास कराता था.

कमरे से मिला नीट का एडमिट कार्ड (ETV Bharat)

"अजय सिंह के कमरे में नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड और ओएमआर और 500 रुपये के जले नोट की गड्डी भी मिला है. वह हॉस्टल के कई कमरे पर कब्जा कर रखा था. टेकर ने नोटिस भी चस्पा किया गया था. साथ ही कई बार रूम खाली करने काे कहा पर उसने रूम खाली नहीं किया."- डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, वार्डन चाणक्य हॉस्टल pmch

जांच में जुटी पुलिस:हॉस्टल में अजय कुमार सिंह के रूम में आग और नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड मिलने की सूचना पर टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह, पीरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम के साथ पीएमसीएच टीओपी प्रभारी शुभम कुमार माैके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details