दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसाः सोफा बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत, परिजनों का लापरवाही का आरोप

फैक्ट्री में काम करते थे तीनों मजदूर, गंभीर हालत में आग के बीच फंसे मिले. अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ा

सोफ़ा फैक्टरी में आग
सोफ़ा फैक्टरी में आग (IANS)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 इलाके में एक सोफा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आग बुझाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान तीन व्यक्ति अंदर गंभीर हालत में मिले. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और आग लगने के दौरान यहां मौजूद थे.

पुलिस ने जानकारी दी कि 26 नवंबर को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 जी में आग लग गई. यहां सोफा बनाने का काम होता है. आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर यूनिट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें:

इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, बर्थडे के दिन ही सेल्स गर्ल की हुई दर्दनाक मौत

स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनकी जानकारी साझा कर दी है. इनमें गुलफाम (23), थाना राया जिला मथुरा, मजहर आलम (29), थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की पहचान हुई है.

एडीसीपी ने क्या कहा

एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग पर काबू पाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान अंदर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में मिले. उन्होंने बताया कि यह तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं और आग लगने के दौरान यह अंदर ही मौजूद थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. फायर ऑफिसर द्वारा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

खबर के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा दो क्षेत्र साइट फॉर इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार की सुबह सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की फैक्ट्री के अंदर सो रहे 3 मजदूरों की जलकर मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आपको बुझाने में जुट गई. घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक तीनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है वह भी मौके पर मौजूद हैं.

दरवाजा अंदर से बंद था

दरअसल, थाना बीता दो क्षेत्र के साइड 4 इंडस्ट्रियल सेक्टर की जस्ट कम्फर्ट सोफा बनाने वाली कंपनी में मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे अचानक से आग लग गई. फैक्ट्री में आग जैसे ही फैली मजदूरों ने बचने के लिए कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से लगने की वजह से मदद नहीं पहुंच सकी. खुद को बचाने के लिए मजदूरों ने आवाज लगाई लेकिन सुबह होने की वजह से मदद उनको नहीं मिल पाई. आसपास के लोगों ने फैक्ट्री मालिक को आग की सूचना दी जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने दीवार को तोड़कर मजदूरों को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक तीनों मजदूरों की आग से जलकर मौत हो गई थी.

ग्रेटर नोएडा एडिशनल डीसीपी ने क्या कहा

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह थाना बीटा तो क्षेत्र अंतर्गत साइट फ़ॉर स्थित फैक्ट्री नंबर 4 जी में भीषण आग लग गयी. इसमें सोफा बनाने का काम होता है उसमें अचानक से आग लगे आग लगने पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर यूनिट के द्वारा आग पर कड़ी मशक्कत के बाद का उपाय गया. इस आग में फैक्ट्री में काम करने वाले तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतको की पहचान जिला मथुरा थाना राया क्षेत्र के भूड़ा गांव निवासी गुलफाम (उम्र 23 वर्ष), बिहार के जिला कटिहार थाना बारसोई निवासी मजहर ( उम्र 29 वर्ष) और बिहार के अरहरिया निवासी दिलशाद (उम्र 24

वहीं मृतक गुलफाम के रिश्तेदार ने बताया कि गुलफाम पिछले कई सालों से यही पर काम कर रहा था. यहां पर सोफे बनाए जाते थे और यह गैलरी है जिसमें सोफे बनाने का काम किया जा रहा था. आज सुबह आग लगने की सूचना दी गई जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पाया कि यहां पर तीन काम करने वाले लोगों की मौत हो गई है. यह मौत लापरवाही के चलते हुई है क्योंकि इस गैलरी से निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था. आग लगने के कारण मेन दरवाजे तक नही पहुच पाए और पीछे कोई दूसरा दरवाजा नही थी. जिसके चलते तीनों लोग आग लगने के बाद अंदर ही जल गए और उनकी मौत हो गई.

वहीं अबे हुसैन ने बताया कि यह उनके भांजे की फैक्ट्री है इस फैक्ट्री को तीन भागों में बांटा गया है एक भाग में यहां पर सोफा बनाए जाते हैं. उनका भांजा यहां से लगभग रात 11 बजे तीनों लोगों को खाना खिला कर गया था. सुबह अचानक से आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद मौके पर आकर देखा गया तो यहां पर तीन लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. आग किस कारण से लगी यह भी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:

बवाना की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार बनी आग का गोला, धूं-धूं कर उठने लगी लपटें

रानी गार्डन की झुग्गियों में लगी आग, झोपड़ियों के साथ कबाड़ गोदाम भी जलकर राख

चुनाव में जीते कैंडिडेट की आरती उतार रही थीं महिलाएं, तभी क्रेन से गिरा गुलाल और लग गई आग, नवनिर्वाचित उम्मीदवार घायल

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details