गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दुर्गाष्टमी के चलते बच्चे देरी से स्कूल पहुंचे और बड़ा हादसा होने से बच गया.
गुरुग्राम के प्राइवेट स्कूल में लगी आग
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित नारायणा स्कूल में मंगलवार सुबह करीब पौने 9 बजे अचानक से आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयानक थी कि कुछ ही देर में आग की लपटें बिल्डिंग से बाहर आने लगी और तेज़ी से काला धुआं बाहर आने लगा. आग का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग के धुएं को काफी दूर से देखा जा सकता था. स्कूल में आग को देख आस-पास से कर्मचारी दौड़कर आए और आग को बुझाने की कोशिशें की. लेकिन इस दौरान आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. आग की ख़बर फौरन फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू की गई. इसके बाद करीब कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. आग के चलते स्कूल के स्टोर रूम में रखा काफी सारा सामान जलकर राख हो गया लेकिन ज़िंदगियां बच गई.
ये भी पढ़ें :छुट्टी वाले दिन स्कूल खोलने पर भड़के NCPCR के अध्यक्ष, महेंद्रगढ़ DEO के खिलाफ कार्रवाई के आदेश