नई दिल्ली:शहीदकैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर शहीदकैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले का संज्ञान लिया. राष्ट्रीय महिला आयोग की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस कीस्पेशल सेल ने सेक्शन 79 बीएस 2023 और 67 (आईटी एक्ट) 2000 के तहत मामला दर्ज किया है.
स्पेशल सेल की तरफ बताया गया कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा था और सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही थी. लोगों का कहना है कि किसी जवान की पत्नी के खिलाफ ऐसे भद्दे कमेंट करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.