राजकोट: गुजरात के राजकोट में तीन मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों को जलाने का कथित मामला सामने आया है. इस घटना के बाक इलाके में तनाव हो गया, लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया है और स्थिति को नियंत्रित किया. इलाकाई लोगों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.
घटना के बाद मंदिरों में मरम्मत का काम फौरन ही शुरू कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने ही मंदिर को हुए नुकसान की मरम्मत की और मंदिर की साफ-सफाई की. पुलिस ने मामले की जांच की और गांव के पास बने तीन मंदिरों में आग लगाने के आरोप में पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी पूर्व सरपंच अरविंद सरवैया ने पुलिस ने सामने वारदात को कबूल किया.