मुंबई:टाटा समूह (Tata Group) ने मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार के समय भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओ, लोगों ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी. उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के एनसीपीए लॉन से अंतिम संस्कार के लिए ले वर्ली स्थित शमशान घाट ले जाया गया था.
टाटा समूह (Tata Group) ने मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 को देर रात करीब 11:30 बजे हुआ. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में अंतिम सांस ली. रतन जी 86 वर्ष के थे.
रतन टाटा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता मुंबई में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे.
वहीं, रतन टाटा के विश्वस्त सहयोगी शांतनु नायडू उद्योगपति को अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद वर्ली श्मशान घाट से निकलते दिखाई दिए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, "रतन टाटा जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले लाखों भारतीयों में शामिल हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी पुष्पांजलि अर्पित की. रतन टाटा जी को हमेशा देशभक्ति और अखंडता के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा..."
पीयूष गोयल ने रतन टाटा को किया याद
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रतन टाटा को याद करते हुए कहा, "उन्होंने एयर इंडिया को पुनर्जीवित करने को एक चुनौती और राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में लिया. रतन टाटा ने बोर्ड का मार्गदर्शन किया... अब विस्तारा और एयर इंडिया को विलय करने का उनका साहसिक कदम वास्तव में उल्लेखनीय है. मैं रतन टाटा और टाटा समूह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि, वे एयर इंडिया का नियमित यात्री हैं.
बता दें कि, रतन टाटा अपने पालतू कुत्तों से बहुत ज्यादा प्यार करते थे. आज टाटा समूह के मानद चैयरमैन के अंतिम सफर के दौरान उनके दोनों कुत्ते एनसीपीए लॉन के बाहर नजर आए, जहां रतन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. रतन टाटा के कुत्ते 'गोवा' ने मुंबई में एनसीपीए लॉन में दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी.
रतन टाटा पारसी पंथ समुदाय (Parsi Community) से ताल्लुक रखते थे. लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार पारसी समुदाय के रीति-रिवाजों के बजाय वर्ली के श्मशान घर में किए जाने की बात कही जा रही थी. उनका पार्थिक शरीर वर्ली के श्मशान भूमि पर ले जाया गया.
रतन टाटा को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव
बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का प्रस्ताव रखा है. राज्य स्तर पर स्वीकृत इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिष्ठित उद्योगपति को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य में एक दिन का शोक घोषित किया है। टाटा के पार्थिव शरीर को दक्षिण मुंबई स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली इलाके में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार