साबरकांठा: गुजरात के साबरकांठा जिले में घर पर आए पार्सल को खोलते समय विस्फोट होने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. बताया गया है कि वडाली क्षेत्र के वेडा गांव में गुरुवार की दोपहर एक परिवार के घर पार्सल आया. परिवार के सदस्य पार्सल खोल रहे थे कि तभी विस्फोट हो गया. जिसमें पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, धमाके की आवाज एक किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. साबरकांठा जिला पुलिस के साथ एलसीबी, एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं.
जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात रिक्शा चालक ने जितेंद्र वंजारा के घर पर पार्सल की डिलीवरी की थी. जब उन्होंने पार्सल को खोला, तभी विस्फोट हो गया. धमाके के कारण जितेंद्र वंजारा और उनकी नौ साल की बेटी भूमिका वंजारा की मौत हो गई है और दो अन्य नाबालिग बेटियां गंभीर रूप से झुलस गईं. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक नाबालिग की हालत गंभीर बताई गई है.