हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन UPDATE: दिल्ली कूच 2 दिन के लिए टला, 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट बैन बढ़ा, मान बोले- राष्ट्रपति शासन की धमकी से डरूंगा नहीं

Farmers Protest Day 9 Update
किसानों का दिल्ली मार्च

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 11:03 PM IST

22:53 February 21

जींद में बीजेपी दफ्तर के बाहर किसानों का धरना, जमकर की नारेबाज़ी

बीजेपी दफ्तर के बाहर किसानों का विरोध-प्रदर्शन

जींद में बीजेपी दफ्तर के बाहर किसानों का प्रोटेस्ट :जींद में किसानों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर किसान जुटे और बीजेपी दफ्तर पर धरना देकर विरोध जताया गया. इस दौरान सरकार के पुतले भी फूंके गए. किसानों ने इस दौरान आंदोलनरत किसानों की मांगें मानने, हाईवे खोलने और इंटरनेट से पाबंदियां हटाने की मांग की.

22:41 February 21

किसान आंदोलन के बीच गन्ना किसानों को मोदी सरकार की सौगात, गन्ना खरीद कीमत में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

गन्ना किसानों को बड़ी सौगात :किसान आंदोलन पार्ट -2 के बीच किसानों को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला आया है. मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. गन्ना खरीद कीमत में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. 315 से 340 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने की कीमत कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 साल से सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

22:24 February 21

जींद में बॉर्डर पर किसानों ने किया देसी जुगाड़ का इस्तेमाल

जींद में किसानों ने इस्तेमाल किया देसी जुगाड़

जींद में किसानों ने इस्तेमाल किया देसी जुगाड़ :जींद में किसानों ने बॉर्डर क्रॉस करने की आज हर कोशिश की. देसी जुगाड़ कर किसान बॉर्डर पर पहुंचे थे. ट्रॉलियों को बख्तरबंद का रूप दिया गया तो ड्रोन से बचने के लिए पतंग उड़ाई गई. किसानों के पास भाले, गंडासे, लाठियां थी. प्रोटेक्टर के तौर पर तसलों का इस्तेमाल किया गया. आंसू गैस से निपटने के लिए ट्रैक्टर के पीछे पानी के टैंक रखे गए. पानी से भीगी गीली बोरियों तैयार थी. किसानों ने आगे बढ़ने की कोशिश शुरू की तो हालात बिगड़ते चले गए. पुलिस फोर्स ने पहले चेतावनी दी और फिर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. भीड़ ने पथराव किया तो पुलिस ने प्लास्टिक की गोलियां दागी. किसानों ने खेतों और सड़क पर डाली पराली में मिर्च डाल कर आग लगा दी. इसका धुआं सील बार्डर की तरफ जा रहा था, जिससे पुलिस फोर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. देर शाम तक ये सिलसिला जारी रहा. तनाव को देखते हुए पुलिस ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने धान की पराली में आग लगा और मिर्ची डालकर पुलिस जवानों पर हमला किया है. धुंआ ज्यादा होने पर काफी किसानों ने तलवार, भालों और गंडासों से भी पुलिस पर हमला किया है. इसमें 12 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दो कर्मियों की हालत गंभीर देख पीजीआई रेफर किया गया है.

21:59 February 21

खनौरी बॉर्डर पर झड़प में घायल किसानों से मिलने पहुंचे पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा

घायल किसानों से मिले पंजाब के मंत्री :पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा आज खनौरी सीमा पर हरियाणा पुलिस के साथ झड़प के दौरान घायल हुए किसानों से मिलने के लिए पतरान के सिविल अस्पताल गए

21:53 February 21

"किसान अपनी फ़सल का दाम मांग रहे हैं, उन्हें ना MSP दे रहे हैं, ना अपनी आवाज़ उठाने दे रहे हैं" - केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर वार :किसान आंदोलन पर बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि किसान अपनी फ़सल का दाम मांग रहे हैं, उन्हें ना MSP दे रहे हैं , ना अपनी आवाज़ उठाने दे रहे हैं. युवा बेरोज़गारी से परेशान हैं, महंगाई में महिलाओं का रसोई चलाना मुश्किल हो गया है. इतना अधर्म बढ़ गया है कि भगवान ने फ़ैसला कर लिया है कि अब उन्हें पृथ्वी पर आकर हस्तक्षेप करना पड़ेगा.

21:43 February 21

"शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की खबर हृदयविदारक है" - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जताई संवेदना :किसान आंदोलन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की फायरिंग में मौत की खबर हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. पिछली बार 700 से ज्यादा किसानों का बलिदान लेकर माना था मोदी का अहंकार, अब वो फिर से उनकी जान के दुश्मन बन गए हैं.

21:17 February 21

"राष्ट्रपति शासन की धमकी दी जा रही है, धमकियों से डरूंगा नहीं, मैं और शुभकरणों को मरने नहीं दूंगा" - भगवंत मान

"शुभकरण की मौत की जांच होगी" :किसान आंदोलन को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान का बयान आया है. मान ने कहा है कि " ये उनका फर्ज है कि वे केंद्र और किसान संगठनों के बीच में पुल का काम करें. 21 साल के शुभकरण की मौत की ख़बर से उन्हें काफी दुख पहुंचा है. किसान दिल्ली जाना चाहते हैं. अगर हरियाणा सरकार ना रोकती तो किसान आगे बढ़ जाते. आज हमने SSF की गाड़ियां और एंबुलेंस किसानों के लिए बॉर्डर पर लगा दी है. 2 मंत्री और एक MLA की भी ड्यूटी लगाई गई है. मैं शुभकरण के परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. शुभकरण की मौत की जांच होगी और मामले में एक्शन लिया जाएगा. शुभकरण की मौत के लिए जो भी पुलिस कर्मी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. मैं सभी से शांति की अपील करता हूं. पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल ठीक है. मैं केंद्र से अपील करता हूं कि किसानों की मांगों पर गौर करें. हमें राष्ट्रपति शासन की धमकी देने की कोशिश कर रहे हैं. मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं, मैं और शुभकरणों को मरने नहीं दूंगा. मेरी पोस्ट मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती इसलिए धमकी देना बंद करें . हमें धमकी देने से पहले मणिपुर और नूंह के बारे में सोचें. बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए हरियाणा पुलिस ज्यादा जिम्मेदार है. हम उन्हें कोई परेशानी नहीं दे रहे हैं. मैं केंद्र सरकार से फिर कहूंगा कि वे अपने अहंकार को एक तरफ रखें और किसानों की मागों पर फोकस करें."

21:09 February 21

हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर 23 फरवरी तक बैन

हरियाणा के 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट पर 23 फरवरी तक बैन

मोबाइल इंटरनेट पाबंदी बढ़ाई गई :किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 7 जिलों में पहले से चली आ रही मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी को बढ़ा दिया है. अंबाला, कुरुक्षेत्र, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, जींद में अब 23 फरवरी रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी.

20:55 February 21

आंदोलन जारी रहेगा, कल SKM बैठक करेगा - राकेश टिकैत

SKM की बैठक कल : किसानों के विरोध प्रदर्शन पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 'ये आंदोलन जारी रहेगा, बातचीत से ही समाधान निकल सकता है. एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) कल बैठक करेगा और तय करेगा कि क्या करना है"

20:16 February 21

किसानों का दिल्ली कूच 2 दिन के लिए टला

दो दिन के लिए दिल्ली कूच टला : किसान संगठनों ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली कूच करने का प्लान फिलहाल 2 दिन के लिए टाल दिया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि "खनौरी में हुई घटना पर हम चर्चा करेंगे. दिल्ली की ओर हमारे मार्च पर दो दिन का स्टे रहेगा. हम बाद में पूरी स्थिति स्पष्ट करेंगे कि क्या करना है'. हमारा आगे का आंदोलन क्या होगा."

20:04 February 21

पंजाब के युवक को मारी गई गोली - हरसिमरत कौर

हरसिमरत कौर की डिमांड :बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर एक युवक की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "हरियाणा की सीमा पर खनौरी में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे एक युवक शुभकरण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं और सीएम भगवंत मान से जिम्मेदार हरियाणा के पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करती हूं."

19:53 February 21

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पर FIR की मांग

"पुलिस की फायरिंग में लगी गोली" :किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बोलते हुए कहा है कि ''पुलिस फायरिंग के दौरान बठिंडा जिले के एक 23 वर्षीय व्यक्ति को गोली लग गई, इसका एक वीडियो है और मैंने इसे देखा है. दुर्भाग्य से, ये सभी प्रदर्शनकारी पंजाब क्षेत्र में थे और उनमें से किसी ने भी कुछ गलत नहीं किया, लेकिन हरियाणा की पुलिस शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर जिस तरह की कार्रवाई कर रही हैं, वो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसानों के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ पंजाब के थाने में एफआईआर की मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि पुलिस फायरिंग हो रही है और वे गृह मंत्री हैं, इसलिए ये उनकी नैतिक जिम्मेदारी है." हालांकि अब तक हरियाणा पुलिस ने कहा है कि आज किसी भी शख्स की गोली से जान नहीं गई है.

19:31 February 21

किसानों की समस्या का समाधान हम जरूर निकाल लेंगे - अर्जुन मुंडा

केंद्रीय कृषि मंत्री की किसानों से अपील :केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए कहा है कि उन्होंने किसानों से शांति के माहौल में बात करने और बातचीत के जरिए समाधान ढूंढने की गुजारिश की है. हमने जटिल समस्याओं का हल बातचीत के जरिए निकाला है और हम इस समस्या को भी सकारात्मक बातचीत के जरिए हल करना चाहते हैं. हमारी पिछली बैठकों में हम भले ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में विफल रहे, लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में किसानों की समस्या का समाधान हम जरूर निकाल लेंगे.

18:37 February 21

हरियाणा पुलिस की प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील

प्रदर्शनकारियों का हमला, पुलिस की शांति की अपील :हरियाणा पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने पराली में मिर्च पाउडर डालकर पुलिस का चारों तरफ से घेराव किया और पथराव के साथ लाठी, गंडासे इस्तेमाल करते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला भी किया. इस दौरान लगभग 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है.

18:20 February 21

शंभू बॉर्डर पर संग्राम, दागे गए आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर दागे गए आंसू गैस के गोले

जमकर दागे गए आंसू गैस के गोले :किसानों के दिल्ली कूच के दौरान आज शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़े और पुलिस ने जमकर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. किसान आग बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही थी. आंसू गैस से बचने के लिए किसान स्पेशल मास्क और ईयर बड्स भी पहने हुए नज़र आए.

17:27 February 21

जींद में पुलिस-किसानों में झड़प, 12 पुलिसकर्मी घायल

जींद में 12 पुलिसकर्मी घायल

जींद में झड़प, 12 पुलिसकर्मी घायल :जींद के दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई है जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इसमें 2 पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि बुधवार को दाता सिंह वाला बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दोरान उपद्रवियों ने धान की पराली में आग लगाकर और मिर्ची डालकर पुलिस पर हमला किया है. धुंआ ज्यादा होने पर तलवार, भालों और गंडासों से भी पुलिस पर हमला किया गया है जिसमें 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि फिलहाल किसी किसान की मौत की कोई जानकारी नहीं मिली है. एक किसान घायल हुआ है.

17:23 February 21

किसान आंदोलन कर रहे थे, बीजेपी के लोग भारत रत्न का विज्ञापन कर रहे थे - अखिलेश

अखिलेश का केंद्र पर वार :किसानों के विरोध प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ''किसान आंदोलन कर रहे हैं, एमएसपी पर कानून की मांग कर रहे हैं लेकिन बीजेपी के लोग भारत रत्न का विज्ञापन कर रहे थे. कम से कम अब डॉ. एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के बाद किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र को फैसला लेना चाहिए''

17:16 February 21

किसान आंदोलन पर कांग्रेस से शिवराज का सवाल

"कांग्रेस सरकार ने MSP और बोनस क्यों नहीं दिया ?" : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि ''क्या कांग्रेस सरकार ने किसानों को एमएसपी और बोनस दिया है? उन्हें देश की चिंता नहीं है, वे केवल बीजेपी के बारे में सोचते हैं

16:47 February 21

MSP गारंटी कानून पर बातचीत होनी चाहिए - डल्लेवाल

"MSP गारंटी कानून पर बातचीत हो" :किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा है कि यहां हमारे बच्चों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. अर्जुन मुंडा चर्चा का एक और दौर आयोजित करने की बात करते हैं, हमने उनसे कहा है कि अगर कोई बातचीत होती है तो वो एमएसपी गारंटी कानून के आसपास होनी चाहिए.

16:42 February 21

बातचीत से इनकार नहीं, ऐसे माहौल में चर्चा संभव नहीं - सरवन सिंह पंढेर

"बातचीत के लिए माहौल सही नहीं ":किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार के प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा है कि उन्होंने कभी बातचीत से इनकार नहीं किया लेकिन जिस तरह से आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है, ऐसे माहौल में चर्चा करना संभव नहीं है.

16:15 February 21

गैस मास्क पहनकर दिल्ली कूच की कोशिश

कूच का इरादा, गैस मास्क सहारा :किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के प्रमुख सरवन सिंह पंढेर के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसानों ने गैस मास्क पहनकर शंभू सीमा पर दिल्ली की ओर मार्च करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें रोक दिया.

16:03 February 21

आज किसी भी किसान की नहीं हुई मौत - हरियाणा पुलिस

किसान की मौत की ख़बर अफवाह :हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक कि जानकारी के मुताबिक आज किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान की मौत नहीं हुई है. ये मात्र एक अफवाह है. दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर पर दो पुलिसकर्मियों और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की ख़बर है जिनका इलाज जारी है.

15:49 February 21

पंजाब सरकार का गृह मंत्रालय को जवाब

पंजाब सरकार ने भेजा जवाब :पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी ने चिट्ठी लिखकर गृह मंत्रालय को अपना जवाब भेज दिया है. जवाब में कहा गया है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के 20 तारीख को दिए गए ऑर्डर अभी तक पंजाब सरकार को नहीं मिले और ना ही वेबसाइट पर इसे अपलोड किया गया है. ये कहना पूरी तरह से गलत है कि पंजाब सरकार बॉर्डर पर लोगों को इकट्ठा होने दे रही है. किसान आंदोलन करने दिल्ली जा रहे थे, मूवमेंट पर रोक होने के चलते किसान पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर है. अब तक हरियाणा पुलिस के आंसू गैस शेल्स, रबर बुलेट्स, फिजिकल फोर्स, ड्रोन के इस्तेमाल से 160 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. उसके बाद भी पंजाब सरकार ने जिम्मेदारी के साथ लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन को बनाकर रखा हुआ है. पंजाब सरकार ने नेगोशिएशन में भी अहम भूमिका निभाई है. 4 मीटिंग में से तीन मीटिंग के अंदर खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान मौजूद रहे. जिस मीटिंग में मुख्यमंत्री खुद नहीं जा पाएं, उन्होंने कैबिनेट मंत्री के साथ हाई रैंक ऑफिशियल्स को वहां भेजा. जवाब में कहा गया है कि किसानों के लिए और ज्यादा सहानुभूति दिखाने की जरूरत है. पंजाब पुलिस की ओर से आईपीएस समेत 2000 पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रहे हैं. हालात पर लगातार सरकार की नज़र है. जरूरत पड़ने पर और ज्यादा कदम भी उठाए जाएंगे.

15:33 February 21

टोहाना बाॅर्डर पर तबीयत बिगड़ने से हरियाणा पुलिस के 40 वर्षीय SI विजय कुमार की मौत

तबीयत बिगड़ने से 40 वर्षीय SI विजय कुमार की मौत

SI विजय कुमार की मौत :आज फिर एक बुरी ख़बर आई. दरअसल किसान आंदोलन के चलते टोहाना बाॅर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के 40 वर्षीय एसआई विजय कुमार का निधन हो गया है. ड्यूटी के दौरान अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी और डॉक्टरों ने उन्हें डेड घोषित कर दिया. जब से किसान आंदोलन पार्ट -2 शुरू हुआ है, तब से अब तक अलग-अलग बॉर्डर पर तैनात 3 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं. 16 फरवरी को शंभू बाॅर्डर पर तैनात जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर हीरालाल, जबकि 20 फरवरी को अंबाला में बाॅर्डर पर ड्यूटी के दौरान एसआई कौशल कुमार की मौत हो गई थी.

15:17 February 21

सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे - सरवन सिंह पंढेर

MSP समेत सभी मुद्दों पर पांचवें दौर की चर्चा की सरकार की पेशकश पर बोलते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि इस पर सोचने के बाद कुछ बोलेंगे.

15:03 February 21

पंजाब के संगरूर में खनौरी बॉर्डर पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले

पंजाब के संगरूर जिले में खनौरी सीमा पर आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे.

14:20 February 21

पंजाब के मंत्री ने कहा बॉर्डर पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च पर पंजाब के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का कहना है, "सीमा पर स्थिति बहुत तनावपूर्ण है क्योंकि सरकार और किसानों के बीच बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. इसलिए, किसानों ने मार्च करने का फैसला किया है. इसलिए, मैं अपील करता हूं." किसान शांति बनाए रखें. मैं हरियाणा सरकार और प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार से भी आग्रह करता हूं कि उन्हें शांतिपूर्ण विरोध मार्च का उनका संवैधानिक अधिकार दिया जाए और उन्हें दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए. सीएम ने मुझे जिम्मेदारी दी है और हमने सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं कीं. गोली लगने से घायल होने के साथ ही उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई. मैं सभी से संयम बरतने और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखने का आग्रह करता हूं.''

कांग्रेस विधायक ने किसान आंदोलन का समर्थन किया: कांग्रेस MLA किरण चौधरी ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है. किरण चौधरी ने कहा है " किसान शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनपर आंसू गैस छोड़ रही है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकना गलत है. किसानों के रास्तों में कीलें बिछाना, बैरियर लगाना और ड्रोन से आंसू गैस के गोले फेंकना गलत है. सरकार 24 फसलों पर MSP घोसित करे. केंद्र ने जो वादा MSP के लिए किया था, वो पूरा होना चाहिए. किसानों के साथ दुश्मन देश पाकिस्तान जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जो ठीक नहीं है."

13:23 February 21

शंभू बॉर्डर पर फिर से छोड़े गए आंसू गैस के गोले.

सरकार के प्रस्ताव पर एक ओर शंभू बॉर्डर पर किसानों की बैठक जारी है. किसानों की आगामी क्या रणनीति रहने वाली है इसको लेकर किसान संगठन के नेता बैठक कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बॉर्डर पर तैनात किसान किसी भी सूरत में दिल्ली कूच करना चाहते हैं. वहीं, शंभू बॉर्डर पर तैनात प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से एक बार फिर से आंसू गैस को गोले दागे गए हैं.

13:03 February 21

सरकार के प्रस्ताव पर शंभू बॉर्डर पर किसानों की बैठक

शंभू बॉर्डर पर किसानों की बैठक: अपनी मांगों पर अड़े किसानों को सरकार ने पांचवें दौर की बातचीत के लिए प्रस्ताव दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बातचीत से समस्या का समाधान निकल सकता है. ऐसे में सरकार के प्रस्ताव पर शंभू बॉर्डर पर किसानों की बैठक जारी है. बता दें कि अपनी मांगें मनवाने को लेकर दिल्ली कूच के लिए 13 फरवरी से किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अब देखना यह है कि किसान संगठनों की बैठक में क्या कुछ निकलता है.

वहीं, किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर खनौरी बॉर्डर इकट्ठा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद किसान इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.

12:05 February 21

गोपाल राय की केंद्र सरकार को नसीहत

किसानों द्वारा पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर से अपना 'दिल्ली चलो' मार्च फिर से शुरू करने पर दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा है "केंद्र सरकार को दो काम करने की ज़रूरत है - पहला, उसे एमएसपी पर एक कानून पर अपना वादा पूरा करना चाहिए जो उसने कुछ साल पहले बनाया था; दूसरा, किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध करने की अनुमति दी जानी चाहिए जब तक कि चर्चा पूरी न हो जाए."

11:49 February 21

सरकार किसानों के साथ पांचवें दौर की बातचीत के लिए तैयार.

सरकार किसानों के साथ एक बार फिर से बातचीत के लिए तैयार: कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री, भारत सरकार अर्जुन मुंडा ने कहा है " सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे- एमएसपी की मांग, फसल विविधीकरण, पराली का विषय, एफआईआर पर बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने किसान नेताओं को चर्चा के लिए दोबारा आमंत्रित करते हुए कहा कि हमें शांति बनाए रखने की जरूरत है."

किसानों के साथ 5वें दौर की बातचीत पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है, ''अभी तक किसानों की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है. हम अपील करते हैं कि हम बातचीत के लिए आगे बढ़ें और अपना पक्ष रखें. सरकार भी आगे बढ़ना चाहती है. हम समाधान ढूंढना चाहते हैं."

11:39 February 21

किसान आंदोलन के चलते गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम

गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर जाम: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. किसानों के द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के बाद दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर भारी बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल को तैनात किया है. साथ ही किसानों को रोकने के लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं. जिसमें नुकीली तारें, सीमेंट की दीवारें तैयार की गई हैं.

दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग के बाद लगा जाम: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे बहुत ही व्यस्ततम एक्सप्रेसवे में से एक है. रोजाना 80 हज़ार के आसपास गाड़ियां इस बॉर्डर से होकर गुजरती है लेकिन आज किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. ऐसे में वाहनों की गति धीमी हो गई और लंबा गुरुग्राम के सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. हालांकि जाम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ देर बाद बैरिकेडिंग हटा दिए, जिससे वाहन रेंग-रेंग कर चलने लगे.

कुंडली बॉर्डर छावनी में तब्दील: किसान आंदोलन को लेकर सोनीपत कुंडली सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने 2 लेयर और बैरिकेडिंग बढ़ा दी है. पत्थर की बैरिकेडिंग कर चारों ओर से कंटीली तारें लगाई गई हैं. ताकि किसान बैरिकेडिंग न तोड़ सकें. इसके साथ ही कुंडली सिंघु बॉर्डर पर पहले बैरिकेड को कंक्रीट की 3 फीट दीवार बनाकर पक्की की गई है. किसान आंदोलन के चलते पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स ने टेंट लगाकर तैनात हैं.

'बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ ज्यादती हुई तो बॉर्डर पर कूच करेंगे किसान': हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर दिल्ली कूच की तैयारी में किसानों के साथ हो रहे बर्ताव को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने दादरी में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही आगामी रणनीति तैयार करते हुए जरूरत पड़ने पर बॉर्डर पर बैठे किसानों का साथ देने पर मंथन किया. किसानों ने बैठक में निर्णय लिया कि अगर बॉर्डर पर बैठे किसानों से ज्यादती हुई तो क्षेत्र के किसान बॉर्डरों के लिए कूच करेंगे. इसके अलावा बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर डीसी कार्यालय पहुंचे और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

किसानों की सरकार से मांगें: बता दें कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगबीर घसोला की अगुवाई में किसानों ने दादरी के रोज गार्डन के सामने बैठक की. जगबीर घसोला ने कहा "इस मीटिंग में जहां केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे बर्ताव को लेकर मंथन किया गया. बर्बाद फसलों के मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर आगामी रणनीति तैयार की. किसानों ने कहा केंद्र सरकार पर किसानों ने विश्वास करके आंदोलन को खत्म किया था. इस बार विश्वासघात नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो बॉर्डर पर किसानों के पक्ष में कूच करेंगे. किसानों ने विश्वास किया तो सरकार ने विश्वासघात कर दिया. सरकार ने किसानों के नाम पर बाबू-बेटों की लड़ाई करवा दी है. हम भीख नहीं मांग रहे हैं, एमएसपी गारंटी सहित सारी मांगें पूरी कर दे तो वापस लौट जाएंगे."

11:33 February 21

किसान आंदोलन में शामिल मशीनरी रोकने की हरियाणा सरकार की याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है.

हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई से HC ने किया इनकार: किसानों के दिल्ली चलो मार्च को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से लगाई गई याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. अब इस मामले में हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है. किसान आंदोलन के मद्देनजर किसानों द्वारा लाई जा रही भारी मशीनरी रोकने के लिए पंजाब सरकार से गुहार लगाई गई थी. लेकिन, लेकिन हाई कोर्ट ने आज सुनवाई से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले में सभी राजनीति कर रहे हैं. अब ऐसे में हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है.

11:10 February 21

शंभू बॉर्डर पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले.

बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं.

11:07 February 21

Farmers Protest Day 9 Update: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केवल किसान नेता दिल्ली जाएंगे. किसानों के इस फैसले का हरियाणा पुलिस ने स्वागत किया है.

वहीं, हरियाणा पुलिस ने किसानों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारी मशीनरी जैसे जेसीबी, पोकलेन आदि का प्रयोग न करने की घोषणा का स्वागत किया है. हरियाणा पुलिस की अपील है कि प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर-ट्रॉली का प्रयोग न करें. हरियाणा पुलिस ने किसानों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें.

पोकलेन, जेसीबी के मालिकों और ऑपरेटरों को हरियाणा पुलिस का आदेश: किसान आंदोलन में शामिल पोकलेन और जेसीबी मशीन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X'पर लिखा है "पोक्लेन, जेसीबी के मालिकों और ऑपरेटर प्रदर्शनकारियों को अपने उपकरणन दें. यदि पहले ही प्रदर्शनकारियों को जेसीबी और पोकलेन मशीनें दी हैं तो विरोध स्थल से वापस लें, क्योंकि उनका उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता है. यह एक गैर जमानती अपराध है और आपको आपराधिक रूप से उत्तरदायी ठहराया जा सकता है."

बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान वाहनों के साथ मौजूद: केंद्र के अनुमान के मुताबिक 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कारें और 10 मिनी बसें और कई अन्य छोटे वाहनों सहित लगभग 14,000 लोग पंजाब-हरियाणा सीमा पर एकत्र हुए हैं. केंद्र ने पंजाब सरकार के समक्ष इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. गृह मंत्रालय ने कहा कि किसानों की आड़ में कई शरारती तत्व हरियाणा से लगती पंजाब की शंभू सीमा के पास भारी मशीनरी इकट्ठा कर रहे हैं और पथराव कर रहे हैं. मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों, 300 कारों, 10 मिनी बसों और अन्य छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 लोगों को राजपुरा-अंबाला रोड पर शंभू बैरियर पर इकट्ठा होने की अनुमति दी गई थी.

झज्जर में बॉर्डर पर सुरक्षा के खास इंतजाम: वहीं, किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के आह्वान के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर, झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा है, "सभी डीएसपी ड्यूटी पर हैं. हम उत्पन्न होने वाली हर स्थिति के लिए तैयार हैं. बॉर्डर पर जितने भी जवान तैनात हैं, वे विशेष रूप से प्रशिक्षित हैं. जो लोग कानून और व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यातायात के संबंध में, लोगों को उन दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है, जिन्हें हम ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया के साथ-साथ समाचार पत्र में भी पोस्ट करते रहते हैं. मैं अपील करता हूं लोग घबराएं नहीं.''

10:32 February 21

वहीं, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि केवल किसान नेता दिल्ली जाएंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का बड़ा बयान: आज 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है, "हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं बढ़ेगा. नेता आगे बढ़ेंगे. हम शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे. ये सब (आंदोलन) खत्म किया जा सकता है अगर वे (केंद्र सरकार) एमएसपी पर कानून बनाएं.''

'किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड लगाना सही नहीं':वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल कहते हैं, ''हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है. हमने 7 नवंबर से दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम बनाया है. अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं ये ठीक नहीं है. हम शांति से दिल्ली जाना चाहते हैं. सरकार बैरिकेड हटाकर हमें अंदर आने दे, नहीं तो हमारी मांगें पूरी करे. हम शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं. अगर वे एक हाथ बढ़ाएंगे तो हम भी सहयोग करेंगे. हमें धैर्य के साथ स्थिति को संभालना होगा. मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे नियंत्रण न खोएं.''

10:02 February 21

किसान दिल्ली कूच न कर सकें इसको लेकर टिकरी बॉर्डर पर 8 लेयर बैरिकेडिंग की गई है. पंजाब के डीजीपी ने बॉर्डर से पोकलेन मशीन हटाने को कहा है.

किसानों की क्या मांगें हैं?

शंभू बॉर्डर से पोकलेन मशीन हटाने के आदेश: दिल्ली कूच करने को लेकर किसान भारी संख्या में शंभू बॉर्डर पर जुटे हुए हैं. वहीं, हरियाणा डीजीपी के पत्र के बाद पंजाब पुलिस हरकत मे आ गई है. पंजाब डीजीपी ने SSP और CP को पत्र लिखा है. पंजाब डीजेपी ने शंभू बॉर्डर से पोकलेन और जेसीबी मशीन हटाने के आदेश दिए हैं.

09:19 February 21

अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर डटे हुए किसानों ने सरकार को सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. टिकरी बॉर्डर पर 8 लेयर बैरिकेडिंग की गई है.

किसान आंदोलन को लेकर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था 8 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हरेक लेयर के बाद पक्की सीमेंट की दीवार खड़ी के बाद सीमेंट की दीवार बनाई गई है. वहीं, बैरिकेडिंग के साथ कंटीली तारें, मिट्टी से भरे कंटेनर के साथ बड़े-बड़े पत्थर सड़क के बीचो बीच रख कर बॉर्डर सील किया गया है. ताकि किसान किसी भी हालत में दिल्ली कूच न कर सकें. क्योंकि किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च जारी रखने की घोषणा की है. यहां दिल्ली पुलिस की 20 और हरियाणा पुलिस की 10 टुकड़ी तैनात की गई हैं.

09:16 February 21

अपनी मांगों को लेकर किसान आज दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं. किसानों ने सरकार को सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. वहीं, शंभू बॉर्डर पर किसान गैस मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं.

शंभू बॉर्डर पर किसान पूरी तरह से दिल्ली कूच करने को लेकर तैयार है. किसान शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस से बचवा के लिए गैस मास्क पहने हुए नजर हैं. इसके साथ ही कई किसान हेलमेट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

09:05 February 21

Farmers Protest Day 9 Update: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. किसानों ने सरकार को सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो उन्हें दिल्ली कूच करने की अनुमति दी जाए. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा है कि बातचीत से ही समाधान निकलेगा.

'बातचीत ही एकमात्र रास्ता': ओक ओर किसान आज दिल्ली कूच करने को लेकर बॉर्डर पर तैयार हैं. वहीं, दूसरी ओर किसान नेताओं द्वारा एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है "हम अच्छा करना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए कई राय दी जा सकती है, हम हमेशा अच्छी राय का स्वागत करते हैं. लेकिन, यह कैसे होगा, इसका रास्ता ढूंढना होगा. राय सार्थक होगी, बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. बातचीत से समाधान जरूर निकलेगा."

08:20 February 21

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने सरकार से दिल्ली कूच करने की अनुमति मांगी है.

सरकार को अल्टीमेटम: आज के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है, ''हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. हम बैठकों में शामिल हुए, हर बिंदु पर चर्चा हुई और अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है. अब प्रधानमंत्री को आगे आना चाहिए और हमारी मांगों को स्वीकार करना चाहिए. 1.5-2 लाख करोड़ रुपए कोई बड़ी रकम नहीं है. हमें इन बाधाओं को हटाने और दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए. हम शांतिपूर्ण तरीके से रहेंगे.''

08:02 February 21

Farmers Protest Day 9 Update: किसान दिल्ली कूच करने को लेकर 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. अब किसानों ने सरकार को आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे दिल्ली कूच करेंगे.

किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर दातासिंह वाला बॉर्डर पर किसान.
किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर दातासिंह वाला बॉर्डर पर किसान.

चंडीगढ़:अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर किसान आज दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं. किसानों ने मांगें मानने के लिए सरकार को आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है. किसान आज किसी भी कीमत पर बॉर्डर से दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं. वहीं, दूसरी ओर पंजाब से लगते हरियाणा को बॉर्डर को सीमेंट की दीवार और कील लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है. बैरिकेड तोड़ने के लिए किसान जेसीबी और पोकलेन मशीनें लेकर पहुंच गए हैं. किसान बॉर्डर पर बनाई गई प्रशासन की सीमेंट की दीवार और कंटीली तारों को हटाकर दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. किसानों की तैयारी को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से पुलिस के साथ किसानों के टकराव की आशंका बढ़ गई है.

किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर दातासिंह वाला बॉर्डर पर धरने पर बैठे पंजाब की तरफ से आए किसानों का कहना है "खेती हो या बेटी हो, खुद को बचाना होगा. सरकार के पास बैठे लोगों के पास न खेती है और ना बेटी है."

बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम: बॉर्डर पर तैनात डीएसपी नरवाना अमित कुमार लगातार जायजा ले रहे हैं और फोर्स द्वारा निगरानी रखी जा रही है. हालांकि किसानों ने बॉर्डर की तरफ आगे बढ़ने का प्रयास किया तो डीएसपी द्वारा चेतावनी दिए जाने पर किसान पीछे हट गए. वहीं, नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया भी उचाना पुलिस नाके पर पहुंचे और निर्देश दिए कि कोई भी किसान व्हीकल के साथ दातासिंह वाला बॉर्डर की तरफ न जाए.

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं हरियाणा की खापें: किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के किसान संगठन भी खुलेआम किसानों के समर्थन में उतर आये हैं. मंगलवार को जींद जिले की खापों और किसान संगठनों की महापंचायत हुई. किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि दिल्ली कूच करने वाले किसानों के समर्थन में जींद उपमंडल कार्यालय के सामने 21 फरवरी को शाम 4 बजे से नेशनल हाईवे पर सड़क के एक तरफ पक्का मोर्चा लगाया जाएगा.

महिलाओं ने भी संभाला मोर्चा: किसान आंदोलन के चलते दातासिंह वाला बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को पंजाब की तरफ से महिलाओं ने हाथों में झंडा लेकर मोर्चा संभाला और पुरुष किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आंदोलन में भाग लेने को कहा. किसानों का कहना है कि आंदोलन को लेकर कॉल दी जाती है तो वो हर हाल में दिल्ली कूच करेंगे. बॉर्डर पर किसान टोलियों में बैठ कर गाने गाकर मनोरंजन करते हुए भी दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़ने के लिए हैवी मशीनें लेकर पहुंचे किसान, DGP बोले- पुलिसकर्मियों की जान को खतरा, पंजाब डीजीपी को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें:दिल्ली कूच करने की किसानों की जोरदार तैयारी, JCB, हाइड्रोलिक क्रेन लेकर पहुंचे, कृषि मंत्री ने की शांति की अपील

Last Updated : Feb 21, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details