दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसानों का दिल्ली कूच टला, किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किया बड़ा ऐलान - KISAN ANDOLAN UPDATE

किसानों का दिल्ली कूच 26 जनवरी तक टला, 14 फरवरी से पहले दिल्ली में बैठक की मांग.

KISAN ANDOLAN UPDATE
किसान नेता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 20, 2025, 5:06 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल 26 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है. किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। पहले यह कूच 21 जनवरी को होना था, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. इसके साथ ही, पंधेर ने केंद्र सरकार से 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाय दिल्ली में बैठक करने का अनुरोध किया है. वहीं, दूसरी ओर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 56वें दिन भी जारी है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरवण सिंह पंधेर ने क्या कहा?
शंभू बॉर्डर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा, "हमने पहले घोषणा की थी कि 101 किसानों का एक जत्था 21 जनवरी को दिल्ली की ओर बढ़ेगा. हमने इस पर चर्चा की और दोनों मंचों (एसकेएम और केकेएम) ने सरकार को और समय देने के लिए इसे 26 जनवरी तक स्थगित करने का फैसला किया है." उन्होंने कहा कि वे इस बारे में 26 जनवरी के बाद फैसला लेंगे. पंधेर ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द नई दिल्ली में बैठक बुलाए, क्योंकि यह किसानों और उनके विरोध से जुड़ा मामला है.

संयुक्त किसान मोर्चा का ज्ञापन और ट्रैक्टर मार्च
फसलों पर MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर गारंटी कानून सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 20 जनवरी को हरियाणा सहित देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवासों का घेराव करने का ऐलान किया था. हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद, SKM ने सभी किसानों से घेराव करने की बजाय ई-मेल के माध्यम से सांसदों को मांगों का ज्ञापन भेजने का आग्रह किया है. SKM ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया है. SKM नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजा जाएगा.

डल्लेवाल का अनशन जारी
जगजीत सिंह डल्लेवाल को केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बैठक के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन उन्होंने MSP पर गारंटी कानून लागू होने तक कुछ भी खाने से इनकार कर दिया है. उनका अनशन जारी है. किसानों के दबाव के बाद डल्लेवाल ने मेडिकल सहायता लेनी शुरू कर दी है, और डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया है. हालांकि, डल्लेवाल की देखभाल कर रहे डॉक्टर स्वयमान सिंह का कहना है कि उन्हें केवल मेडिकल एड पर जिंदा रख पाना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें-आरजी कर रेप-मर्डर केस के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का लगा जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details