दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश: किसानों और महिलाओं संग धक्का मुक्की, पुलिस ने पूर्व सीएम से मिलने नहीं दिया - Jagan Mohan Reddy

Jagan Mohan Reddy: किसानों और महिलाओं ने पुलिस से अनुरोध किया कि उन्हें एक बार जगन मोहन रेड्डी से मिलने और उन्हें बधाई देने का मौका दिया जाए. लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी. पढ़ें आखिर किसानों का जत्था क्यों पहुंचा था पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी के आवास पर...

Jagan Mohan Reddy
अमरावती के कुछ किसान और महिलाएं (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 1:37 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 1:42 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 135 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ YSRCP को बड़ी चुनावी पटखनी दी है. जिसका नतीजा यह हुआ कि जगनमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. कुल मिलाकर देखा जाए तो आंध्र प्रदेश में टीडीपी की एकतरफा जीत ने चंद्रबाबू नायडू को केंद्र में भी किंगमेकर बना दिया है.

इस बीच, आज जब अमरावती के कुछ किसान और महिलाएं गुंटूर जिले के ताड़ेपल्ली में जगन मोहन रेड्डी से मिलने उनके आवास गए, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वे बड़े आस से हाथ में गुलदस्ते, फल और मिठाई लेकर वहां बधाई देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जगन मोहन के सुरक्षा कर्मी और पुलिस ने किसानों को उनके आवास में प्रवेश करने नहीं दिया.

अमरावती के कुछ किसान और महिलाएं (ETV Bharat)

किसानों ने पुलिस से अनुरोध किया कि उन्हें उनके विधायक को बधाई देने का मौका दिया जाए. लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी. पुलिस इस बात से नाराज थी कि वे मजाक करने आए थे. इस बीच जगन मोहन से मिलने आई जनता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

इस बाबत लोगों का कहना है कि हम बड़े ही अरमान के साथ हमारे क्षेत्र के विधायक से मिलने आए थे. उन्हें बधाई देने आए थे. लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया. इससे पहले जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे, उस समय भी हमने मिलने की कोशिश की थी लेकिन मिलने नहीं दिया गया था. हर समय वे हमारे गांवों से होते हुए सचिवालय तक पर्दे बांधकर जाते थे. उस समय जब हम में से कोई मिलने की कोशिश करता था, तो पुलिस उन्हें मिलने नहीं देती थी और धक्का देकर साइड कर देती थी.

ये भी पढ़ें-

चंद्रबाबू नायडू के प्रति जनता की सहानुभूति, वाईएसआर के खिलाफ 'गुस्सा' - Chandrababu Arrest Is The Downfall Of Jagan

Last Updated : Jun 7, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details