हरिद्वार: केंद्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2025 पेश किया. इस बजट में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. बजट में किसानों, महिलाओं पर ध्यान दिया गया है. किसानों की अगर बात करें को बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का ऐलान किया गया है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी बढ़ाई गई है. इसके अवाला कई किसानों से जुड़ी कई घोषणाएं बजट में की गई हैं. बजट के बाद अब इस पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बजट पर बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा इस बजट में किसानों को एक बार फिर से ठगा गया है.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राकेश टिकैत ने कहा बजट में किसानों को एक बार फिर से ठगा गया है. बजट केवल पूंजीवाद को बढ़ावा देने वाला है. बजट को बनाते वक्त केवल बड़े उद्योगपतियों और घरानों का ध्यान रखा गया है. किसानों की ना तो एमएसपी का ध्यान रखा गया है और ना ही कर्ज माफी को लेकर बजट में कोई प्रावधान है. ऐसे में किसानों को इस बजट से केवल निराशा हुई है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. लंबे समय से उनसे केंद्र सरकार की कोई वार्ता नहीं हुई है.