क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो हो जाइए सावधान! फरीदाबाद पुलिस ने किया साइबर धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा - Faridabad Cyber fraud Arrest
Faridabad Cyber fraud in the name of increasing credit card limit : क्या आप भी अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो सावधान हो जाइए. अचानक से आए किसी कॉल पर एकदम से यकीन मत कर लीजिएगा क्योंकि ऐसे कॉल पर भरोसा करना फरीदाबाद के एक शख्स को भारी पड़ गया और उसके साथ 68,882 रुपए की ठगी हो गई. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में यूपी और बिहार के रहने वाले दो शख्स को अरेस्ट किया है.
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो हो जाइए होशियार!
फरीदाबाद :हरियाणा के फरीदाबाद में एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, जो क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करता था. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ साइबर थाना पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है और अब रिमांड में लेकर दोनों से पूछताछ की जा रही है.
क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर फ्रॉड
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के फ्रॉड में दो आरोपियों राहुल और नीतीश को पुलिस ने अरेस्ट किया है. इसमें से एक आरोपी राहुल बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है, जो पिछले 8 साल से नजफगढ़ में रहता है. वहीं दूसरा आरोपी नीतीश उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है, जो अब दिल्ली के पालम में किराए के मकान पर रहता है. धोखाधड़ी के बारे में 20 जनवरी को साइबर थाने को शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है.
पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के नाम पर उसके साथ 68,882 रुपए की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पीड़ित को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और फिर उसे भरोसे में लेते हुए क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से ओटीपी भी पूछा. उनके झांसे में आए पीड़ित ने ओटीपी बता दिया जिसके बाद साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है.