झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

ढुल्लू महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा- मोदी लगाएंगे नैया पार, न्यायालय पर है भरोसा, विपक्ष बदनाम करने की रच रहा साजिश - lok sabha election 2024

BJP candidate from Dhanbad.धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो हैं. वो अभी बाघमारा से विधायक हैं. उनके लिए राह आसान नहीं है. विपक्षियों से तो उनका मुकाबला है ही, अपनों की नाराजगी दूर करना भी उनके लिए चुनौती होगी. ढुल्लू महतो अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 11:43 AM IST

धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो से खास बातचीत

धनबादः सांसद पीएन सिंह की जगह इस बार बीजेपी ने बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर अपना विश्वास जताते हुए धनबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।नाम की घोषणा के साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और सांसद समर्थकों में ढुल्लू महतो के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे थे. पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने धनबाद पहुंचकर यहां के पार्टी के नेताओं को समझाया. जिसके बाद से धनबाद लोकसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं में उठे सियासी तूफान में बदलाव देखने को मिल रहा है. पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं के सुर अब बदल रहें हैं. ईटीवी भारत ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो से खास बातचीत की.

ढुल्लू महतो ने ईटीवी से हुई बातचीत में बताया कि पीएम मोदी ने जो पिछले दस सालों में काम किया है, 70 सालों में आजतक किसी ने नहीं किया है. चूल्हा से लेकर चांद तक काम पीएम ने किया है. मां, बहनों और मजदूरों की समस्याओं का निदान पीएम किया है. ढुल्लू महतो ने कहा कि इस बार चार सौ पार फूल बहुमत के साथ मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि लक्ष्मीकांत वाजपेयी के कुशल नेतृत्व में झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा.

वकील सोमनाथ चटर्जी के द्वारा ढुल्लू महतो की संपत्ति की जांच की मांग के लिए हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गई थी. जिसमें उन्होंने ढुल्लू की संपत्ति की जांच की मांग ईडी, सीबीआई व अन्य जांच एजेंसी से कराने की मांग की थी. हाईकोर्ट द्वारा इसे खारिज करने पर ढुल्लू महतो ने कहा कि गलत चीजें कोर्ट में नहीं टिक पाती हैं. न्यायालय न्याय करती है. न्यायालय पर सभी लोगों को भरोसा रहता है.

ढुल्लू महतो के ऊपर कुल 49 मामले दर्ज हैं. इस पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. सभी केस खत्म हो चुका है. विपक्ष सिर्फ बदनाम करने के लिए ऐसे मामले को उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details