खूंटी: जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें खूंटी जिले के कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. सबसे खास बात ये है कि जिन छात्राओं ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, उनमें एक छात्रा के पिता जेल में हैं और उसकी मां की काफी पहले मौत हो चुकी है. वहीं एक छात्रा ऐसी है, जिसकी मां रेजा का काम करके उसका लालन-पोषण कर रही है. दोनों ही छात्राओं ने कस्तूरबा विद्यालय में दिन-रात पढ़ाई कर जेई मेन्स क्वालिफाई कर खूंटी जिले का नाम रौशन किया है.
सुदूरवर्ती इलाकों की लड़कियों की प्रतिभा देखकर अधिकारी भी खुश हैं. शिक्षा विभाग अब उन लड़कियों को प्रोत्साहित करेगा जो मैट्रिक के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी हैं. उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाएगा.
कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय, कालामाटी की 23 छात्राएं जेईई मेन्स 2024 परीक्षा में शामिल हुई थीं, जिनमें से 22 छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं. इनमें 4 छात्राएं जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं. इनमें सपना कुमारी, रिया कुमारी, प्रिया कुमारी और एलिसा हस्सा शामिल हैं.
जेईई एडवांस परीक्षा में सपना कुमारी ने 59.89 परसेंटाइल अंक लाकर 15107 रैंक हासिल की, जबकि एलिसा हस्सा ने 54.84 परसेंटाइल अंक हासिल कर 16211 रैंक हासिल की. रिया कुमारी ने 34960 रैंक और प्रिया कुमारी ने 81254 रैंक हासिल की है.
वहीं जेईई मेन्स 2024 परीक्षा में अनुप्रिया कंडुलना, कोइली मुंडू, सिनी, सुलेखा, पिलोंग, सुनीता हामसोय, सुनीता टूटी, सुषमा, शशि, भवानी, फिजा, रजनी, अंजलि, खुशबू, निधि, प्यारी, कविता, अनुराधा, निशा समेत 18 छात्राओं ने क्वालीफाई किया है.
जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई कर ऑल इंडिया रैंक 15107 पाने वाली छात्रा सपना कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और तत्कालीन उपायुक्त शशि रंजन के आशीर्वाद को दिया.