दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिनटों में पेंशन विड्रॉल, कर्मचारियों को हाई रिटर्न पाने का मौका, नए साल पर बदल जाएंगे EPFO के 5 नियम - EPFO RULE

नए साल के मौके पर ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

EMPLOYEE PROVIDENT FUND
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 2:28 PM IST

नई दिल्ली:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स के लिए दिशानिर्देशों और नीतियों में बदलाव का ऐलान किया है. इनमें से ज्यादातर बदलाव के नए साल से लागू होने की उम्मीद है. नए साल के मौके पर ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. नए नियमों के लागू होने से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा.

EPFO की ओर से किए जा रहे इन बदलावों का उद्देश्य पीएफ अकाउंट होल्डर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि वे अपने रिटायरमेंट फंड को ज्यादा बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें.इन बदलावों से पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को फायदा होगा. चलिए अब आपको बताते हैं कि नए साल पर ईपीएफओ के कौन से नियमों बदलाव हो सकता है.

EPFO का आईटी सिस्टम अपग्रेड
EPFO अपने IT इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है, जिससे PF क्लेम करने वालों और लाभार्थी आसानी से अपनी जमा राशि अपने अकाउंट से निकाल सकेंगे. इस अपग्रेडेश की जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.एक बार आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो जाने के बाद, मेंबर्स के क्लेम पहले के मुकाबले तेजी से सेटल हुआ करेंगे. साथ ही इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी के मामले भी कम होंगे.

ATM से निकलेगा PF का पैसा
EPFO ने अपने मेंबर्स को ATM कार्ड जारी करने का फैसला किया है, जिससे कर्मचारी 24X7 अपना फंड विड्रॉल कर सकेंगे. यह फैसिलिटी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में शुरू होने की उम्मीद है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद पैसे निकालने में लगने वाले समय की बचत होगी. फिलहाल उन्हें ईपीएफ अकाउंट से कर्मचारियों को PF का पैसा रिसीव करने के लिए लगभग 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है.

आसान होगा पेंशन विड्रॉल
इसके अलावा EPFO पेंशनर्स के लिए भी बदलाव कर रहा है. इसके तहत पेंशनर्स बिना किसी एडिशनल वेरिफिकेशन के देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. इस बदलाव से उनका समय बचने के साथ-साथ किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकालने की सुविधा मिल सकेगी.

एम्प्लॉई की कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट में बदलाव
अगले साल ईपीएफओ के जिन नियमों में बदलाव होने की उम्मीद है, उनमें कर्मचारियों के लिए EPF कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट शामिल है. वर्तमान में कर्मचारी हर महीने अपनी बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत पैसा ही EPF अकाउंट में कंट्रीब्यूट करते हैं. वहीं, नए नियम के लागू हो जाने के बाद, कर्मचारी अपने रिटायरमेंट तक एक बड़ा फंड जमा कर सकेंगे और हर महीने ज्यादा पेंशन प्राप्त कर सकेंगे.

इक्विटी में निवेश कर सकेंगे कर्मचारी
EPFO अपने सदस्यों को इक्विटी में इंवेस्ट करने की इजाजत देने पर विचार कर रहा है. इससे PF अकाउंट होल्डर्स को अपने फंड को ज्यादा प्रभावी तरीके से मैनेज करने का विकल्प मिलेगा. अगर ईपीएफओ कर्माचारियों को डायरेक्ट इक्विटी इन्वेस्टमेंट की अनुमित देता है, तो सदस्यों को हाई रिटर्न मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- 3 लाख का लोन, टूलकिट के लिए 15 हजार रुपये, क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना और किसको मिलता है लाभ? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details