नई दिल्ली:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स के लिए दिशानिर्देशों और नीतियों में बदलाव का ऐलान किया है. इनमें से ज्यादातर बदलाव के नए साल से लागू होने की उम्मीद है. नए साल के मौके पर ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कई नई सुविधाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. नए नियमों के लागू होने से करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा.
EPFO की ओर से किए जा रहे इन बदलावों का उद्देश्य पीएफ अकाउंट होल्डर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्रदान करना है, ताकि वे अपने रिटायरमेंट फंड को ज्यादा बेहतर तरीके से मैनेज कर सकें.इन बदलावों से पब्लिक और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को फायदा होगा. चलिए अब आपको बताते हैं कि नए साल पर ईपीएफओ के कौन से नियमों बदलाव हो सकता है.
EPFO का आईटी सिस्टम अपग्रेड
EPFO अपने IT इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है, जिससे PF क्लेम करने वालों और लाभार्थी आसानी से अपनी जमा राशि अपने अकाउंट से निकाल सकेंगे. इस अपग्रेडेश की जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.एक बार आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो जाने के बाद, मेंबर्स के क्लेम पहले के मुकाबले तेजी से सेटल हुआ करेंगे. साथ ही इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी के मामले भी कम होंगे.
ATM से निकलेगा PF का पैसा
EPFO ने अपने मेंबर्स को ATM कार्ड जारी करने का फैसला किया है, जिससे कर्मचारी 24X7 अपना फंड विड्रॉल कर सकेंगे. यह फैसिलिटी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में शुरू होने की उम्मीद है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद पैसे निकालने में लगने वाले समय की बचत होगी. फिलहाल उन्हें ईपीएफ अकाउंट से कर्मचारियों को PF का पैसा रिसीव करने के लिए लगभग 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है.