दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में माओवादियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद - ओडिशा हथियार बरामद

Encounter in Odisha : ओडिशा में बड़ी माओवादी साजिश सामने आई है. यहां पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.

Encounter in Odisha
भारी मात्रा में हथियार बरामद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2024, 6:04 PM IST

बौध (ओडिशा):ओडिशा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां बौध और कंधमाल जिलों की सीमा से लगे नालीकूपा जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद जहां पुलिस ने एक माओवादी शिविर को नष्ट कर दिया, वहीं सुरक्षा बलों ने शिविर से भारी मात्रा में हथियार और बारूदी सुरंगों सहित विस्फोटक भी जब्त किए.

आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया गया

रिपोर्टों के अनुसार जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान जब उन्होंने माओवादियों और उनके शिविर को देखा तो मुठभेड़ शुरू हो गई. उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी के कारण 30 से अधिक माओवादियों को मौके से भागना पड़ा. हाल ही में, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ) ने एक संयुक्त तलाशी अभियान में 18 जनवरी को बौध जिले के बुधखोल जंगल में एक माओवादी शिविर का भंडाफोड़ किया था.

29 दिसंबर, 2023 को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मलकानगिरी जिले के कालीमेला से बंदूक बनाने के उपकरण सहित भारी मात्रा में माओवादी सामग्री का खुलासा किया था. इसी तरह, 25 दिसंबर को एक तलाशी अभियान के दौरान उन्हें कई माओवादी सामान मिले, जो पड़ोसी आंध्र प्रदेश में फैले कुरमनूर जंगल में भूमिगत दबे हुए थे.

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी नेता को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details