जम्मू: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम को विशिष्ट इनपुट के आधार पर किश्तवाड़ के चटरू इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान आतंकियों का सुरक्षा बलों से सामना हुआ. इसके बाद इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई.
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जब सुरक्षा बलों ने चटरू जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है. फिलहाल किसी तरफ से नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं.
बता दें, इससे पहले शुक्रवार शाम को रियासी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. हालांकि, आतंकवादी मौके से भागने में सफल रहे थे. रियासी जिले के चस्साना इलाके में अभी भी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने विशिष्ट इनपुट पर रियासी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान जब संयुक्त टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें-बडगाम में BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 4 जवान की मौत, 36 घायल