''कल अगर बघेल कह दें मैं बीजेपी में जा रहा हूं, वो कह देंगे ये सबसे ईमानदार इंसान है'':प्रियंका गांधी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
सियासत के सुपर संडे में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राजनांदगांव के डोंगरगांव पहुंचीं. प्रियंका ने कहा कि देश के पीएम गजब के नेता हैं. दूसरी दुनिया में चल रहे युद्ध को रुकवा देते हैं. अपने देश में बढ़ रही बेरोजगारी और महंगाई को नहीं रोक पाते हैं.
राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव पर प्रचार के लिए आज प्रियंका गांधी पहुंचीं. मंच पर आते ही प्रियंका गांधी ने अपने तीखे तेवर से बीजेपी पर जमकर सियासी हमले किए. प्रियंका गांधी ने कहा कि ''देश के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है, मणिपुर जल रहा है. हाथरस जैसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन पीएम वहां नहीं जाते. देश के चंद पूंजीपति देश के संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं. पीएम चुप हैं. देश के बड़े कारोबारी अपनी मर्जी से चीजों से कीमतें तय कर रहे हैं. इन सबके बावजूद बीजेपी कह रही है सब ठीक है''. राजनांदगांव लोकसभा सीट इस बार चुनाव में हॉट सीट बन गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मुकाबला बीजेपी के सिटिंग सांसद संतोष पांडे से है. कांग्रेस और बीजेपी के लिए राजनांदगांव सीट नाक का सवाल बन गया है.
प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव में की भूपेश बघेल की तारीफ: प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव में भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि "जो काम छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार ने किया वो बीजेपी की सरकार ने नहीं किया है. कांग्रेस की सरकार में .भूमिहीन लोगों को न्याय मिला,आगनबाड़ी के मितानिनों का मानदेय बढ़ाया गया,गोबर खरीदी की गई. अभी देख लीजिए बीजेपी के शासनकाल में क्या हो रहा है"
"छत्तीसगढ़ को अपनी मेहनत से यहां के लोगों ने कामयाब प्रदेश बनाया है.आपके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, पांच सालों में प्रदेश के लिए बहुत काम किया गया.कांग्रेस सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया गया,धान का समर्थन मूल्य बढ़ा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों का मानदेय बढ़ाया गया. आज भाजपा सरकार में बेरोजगारी,महंगाई बढ़ रही है.कांग्रेस की सभी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बन्द कर दिया".- प्रियंका गांधी, कांग्रेस की महासचिव
महंगाई के बहाने बीजेपी पर निशाना: प्रियंका गांधी ने कहा कि ''महंगाई बढ़ रही है लेकिन पीएम को कुछ भी मालूम नहीं है. मोदी जी इसपर कुछ नहीं बोलते हैं. बीजेपी के लोग बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन महंगाई पर सवाल पूछो तो भाग खड़े होते हैं. जब मोदी जी जंग रुकवा सकते हैं तो बेरोजगारी क्यों नहीं खत्म करते हैं. दस सालों से महंगाई बढ़ रही है. मणिपुर जल रहा था तब बीजेपी के नेता कुछ नहीं बोल रहे थे. मोदीजी ने मणिपुर की घटना से मुंह फेर लिया. महिला पहलवानों को भी न्याय नहीं मिला. सेठों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन किसानों को एमएसपी नहीं दिया''.
कभी हवा में उड़ते हैं. कभी समंदर में घुस जाते हैं. कभी विदेश चले जाते हैं. कभी गरीबों का हाथ नहीं पकड़ते. गरीबों के घर में मोदी कभी नजर नहीं आते. ये कह रहे हैं की हमें 400 सीट जिताकर दो. 400 सीट जीतने पर ये संविधान बदल देंगे. - प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
''आरक्षण के खिलाफ बीजेपी की साजिश'': प्रियंका गांधी ने डोंगरगांव की सभा से बीजेपी और मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. आरक्षण को ये लोग खत्म करने की साजिश रच रहे हैं. किसानों से जुड़े सामानों पर जीएसटी लगा दी. किसान जीएसटी दे देकर परेशान हो गया है. मोदी की सरकार में कीमतें उद्योगपति तय करता है. देश के संसाधनों पर उद्योगपतियों का कब्जा होता जा रहा है''.
देश में वही उद्योपति आगे बढ़ते जा रहे हैं जो पीएम को दोस्त हैं. आम गरीब आदमी पीछे छूटता जा रहा है. वो 24 अप्रैल को यहां आने वाले हैं. वो सिर्फ भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर ही बात करेंगे. मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड पर कभी कुछ नहीं कहते. इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा बीजेपी ने उन लोगों से लिया जिनको इन्होने जांच से बचाया. चंदा देने वाले वालों की सूची जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सामने आई तो खुलासा हुआ. पता चला कि जिन पर मामले दर्ज थे, जिनपर भ्रष्टाचार का आरोप था वो चंदा देकर पाक साफ हो गए. - प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव
''कांग्रेस की गारंटी से बदलेगा देश'': प्रियंका गांधी ने कहा ''हम महिलाओं को सालाना एक लाख रुपए देंगे. सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी की भागीदारी देंगे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन दोगुना कर देंगे. अग्निवीर योजना को हम रद्द करेंगे. पांच हजार करोड़ का फंड बनाएंगे. युवाओं को इससे बड़ी मदद देंगे. शिक्षा का लोन हम माफ करेंगे. एमएसपी कानून बनाकर लाएंगे. खेती के सारे सामानों से जीएसटी खत्म करेंगे ताकि किसानों को फायदा हो. हम भूमिहीनों को जमीन देंगे, न्यूनतम मजदूरी 400 रुपए तय करेंगे''.
भूपेश बघेल पर केस मुकदमे हुए. परिवार को सताया गया. झूठे मुकदमों में फंसाया गया. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर बघेल जी कल कह दें कि वो बीजेपी में जा रहे हैं तो अगले ही दिन बीजेपी इनको भ्रष्ट कहना बंद कर देगी.- प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय महासचिव
प्रियंका गांधी ने किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को ललकारा: राजनांदगांव की सभा से पहले प्रियंका गांधी की बालोद में चुनाव सभा हुई. बालोद की चुनाव सभा से प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी देश का संविधान बदलने वाली है. अगर बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो गांव, गरीब और किसान सब परेशान हो जाएंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर संविधान की रक्षा करनी है और कांग्रेस को जिताना है तो बीरेश ठाकुर को जिताएं. "देश के संविधान की वजह से लोगों को वोट देने का अधिकार मिला है. संविधान ने लोगों को आरक्षण का अधिकार दिया है. लोगों की और आदिवासियों की संस्कृति की सुरक्षा सुनिश्चि की है. दलितों के विकास का अधिकार संविधान में मिला है. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस संविधान को बदलना चाहती है. लोगों के अधिकारों में कटौती करना चाहती है".
सियासत का सुपर संडे: छत्तीसगढ़ के सियासी रण में जिस तरह से प्रियंका गांधी ने एंट्री कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया है उससे पार्टी के नेता गदगद हैं. बालोद और राजनांदगांव में प्रचार के दौरान उनका आक्रामक रुख देखकर कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं.