श्रीनगर: अधिकारियों के तबादलों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल प्रशासन ने आज डिप्टी कमिश्नरों और पुलिस प्रमुखों को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है. इसको लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग को तबादलों की जांच के लिए पत्र लिखेंगे.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम भारत के चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि उन्हें पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में हुए तबादलों की जांच करनी चाहिए. कई अधिकारियों को अचानक ट्रांसफर कर दिया गया, हमें संदेह है कि ये तबादले एलजी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की B और C टीमों को लाभ पहुंचाने के लिए किए गए हैं, जिन्हें भाजपा ने यहां रखा है."
नेताओं की सुरक्षा वापस ली गई
पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले 1-2 साल में कुछ नेताओं की सुरक्षा कम कर दी गई है और वापस ले ली गई है. हम चुनाव आयोग से अनुरोध करते हैं कि वे आदेश दें और सुनिश्चित करें कि उनकी सुरक्षा बहाल की जाए. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की डेट का ऐलान किया है.