दिल्ली

delhi

मुंबई: एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से मिली जान से मारने की धमकी - Khadse Dawood Threat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 11:59 AM IST

Eknath Khadse Receives Death Threat: मुंबई में राज्य के पूर्व विपक्ष नेता एकनाथ खडसे को जान से मारने की धमकी मिली है. कहा जा रहा है कि दाऊद और छोटा शकील गैंग ने उन्हें धमकी दी है.

Eknath Khadse received death threats from Dawood and Chhota Shakeel (Photo ETV Network)
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से मिली जान से मारने की धमकी (फोटो ईटीवी नेटवर्क)

जलगांव:राज्य के पूर्व विपक्ष नेता एकनाथ खडसे को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी की वजह अभी सामने नहीं आई है. पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. इस बावत पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एकनाथ खडसे को अब तक चार से पांच धमकी भरे कॉल आ चुके हैं. ये कॉल अलग-अलग नंबरों से आए हैं.

एकनाथ खडसे ने अपनी शिकायत में कहा कि दाऊद और छोटा शकील गैंग ने उन्हें धमकी दी है. शिकायत में कहा गया है कि अलग-अलग देशों से धमकी दी गई. यह बात सामने आई है कि 15 और 16 अप्रैल को एकनाथ खडसे को अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल आए. एकनाथ खड़से को कॉल करने वाले ने कहा, 'दाऊद और छोटा शकील तुम्हें मारना चाहते हैं.'

फोन करने वाले ने पहले फोन पर कहा, 'दाऊद और छोटा शकील तुम्हें मारने जा रहे हैं. एकनाथ खडसे ने इस धमकी को गंभीरता से नहीं लिया. तभी एक और फोन आया और उसने कहा, 'तुम्हें बताने के बाद भी तुमने कुछ नहीं किया. ये लोग तुम्हें मारने जा रहे हैं.' चार से पांच बार ऐसे कॉल आने के बाद एकनाथ खडसे ने मुकाताईनगर पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई.

पहले आई धमकी में फोन करने वाले ने बताया कि वह अमेरिका से बोल रहा है. एक अन्य धमकी में फोन करने वाले ने उत्तर प्रदेश का नाम लिया. एकनाथ खडसे को आए धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एकनाथ खड़से और दाऊद विवाद से लोग वाकिफ हैं. विपक्ष का आरोप, एकनाथ खडसे की कुछ साल पहले दाऊद की पत्नी से हुई थी बात इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अब एक बार फिर दाऊद और एकनाथ खडसे के बीच विवाद सामने आया है. पूर्व विपक्षी नेता एकनाथ खडसे ने 'ईटीवी भारत' से कहा,'अमेरिका से अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरे कॉल आए. इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे लगता है कि किसी ने कुछ शरारत की है. हमने इस संबंध में कोई सुरक्षा नहीं मांगी है. मैं हमेशा सुरक्षित हूं लेकिन शिकायत दर्ज कराई है.'

ये भी पढ़ें-फोन टैपिंग मामला: गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने मुंबई पुलिस के सामने पेश हुए एकनाथ खडसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details