नई दिल्ली:दिल्ली शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी सोमवार को ED के 7वें समन पर सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए. इसके बाद मंगलवार को जांच एजेंसी ने उनको 8वां समन जारी कर 4 मार्च को पेश होने का कहा है. इससे पहले के समन पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि मामला कोर्ट में लंबित है और इसकी सुनवाई 16 मार्च को है. इसलिए रोजाना समन भेजने की जगह ED को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. हम इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ेंगे. इस तरह मोदी सरकार दबाव ना बनाएं.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज पहले की कह चुके हैं कि अब यह मामला कोर्ट के विचाराधीन है. 16 मार्च को कोर्ट में सुनवाई निर्धारित है तो ऐसे में ईडी द्वारा भेजे गए समन का कोई मतलब नहीं रह जाता है. पिछले 21 फरवरी को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर उन्हें 26 फरवरी को पूछताछ के लिए मुख्यालय में बुलाया था. जहां अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए.