दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में तीन अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की रेड - ED raids in west Bengal - ED RAIDS IN WEST BENGAL

ED Raids Three Locations,पश्चिम बंगाल के तीन स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की. ईडी की टीमों ने तीनों स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि छापेमारी किसको लेकर की गई है उसके बारे में स्पष्ट पता नहीं चल सका है.

ED raids three locations in Bengal
बंगाल में तीन अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की रेड (IANS)

By IANS

Published : Jun 20, 2024, 4:24 PM IST

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवानों के साथ ईडी के अधिकारी सबसे पहले हावड़ा जिले के सालकिया में मोहम्मद हुसैन के घर पहुंचे. इसके तुरंत बाद, सीएपीएफ कर्मियों के साथ ईडी की एक दूसरी टीम उसी जिले के लिलुआ में मनोज दुबे के आवास पर पहुंची.

ईडी की तीसरी टीम ने कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके बेलघरिया में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारी रमेश प्रसाद के घर पर भी इसी तरह छापे की कार्रवाई की. बताया जाता है कि तीनों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.

रेड किस सिलसिले में है, ईडी के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई गेमिंग ऐप से जुड़े साइबर क्राइम को लेकर है. यह अपराध मूल रूप से दिल्ली में हुआ था. हालांकि, सूत्रों ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि इस कार्रवाई का ई-नगेट घोटाले से कोई लेना देना है या नहीं. ई-नगेट घोटाले में केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी पहले ही नकदी, बैंक खाते में जमा राशि और क्रिप्टो-करेंसी के रूप में कई करोड़ रुपये जब्त कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें -तेलंगाना में 700 करोड़ का भेड़ पालन विकास योजना में घोटाला, ED ने पशुपालन विभाग से मांगा ब्योरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details