दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल के निजी सचिव और AAP सांसद के ठिकानों पर ED की 16 घंटे रेड, CM बोले- कुछ नहीं मिला

Excise Policy Money Laundering Case: दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में ED ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए, आम आदमी पार्टी (AAP) के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता सहित अन्य नेताओं के 12 ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी करीब 16 घंटे चली. इस दौरान जांच एजेंसी को क्या-क्या मिला इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 6, 2024, 10:46 PM IST

sd
d

नई दिल्लीःदिल्ली के कथित शराब घोटाले के मनी लॉड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार तथा राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता के यहां मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुई रेड रात तकरीबन 10 बजे जाकर खत्म हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक द्वेष के चलते कराया जा रहा है.

केजरीवाल ने मंगलवार को अपने निजी सचिव बिभव कुमार के घर हुई रेड को लेकर कहा कि आज 16 घंटे ED के 23 अफसरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला. कोई ज्वेलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं. कोई कागज नहीं. इन्होंने मनीष सिसोदिया के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला था. सत्येन्द्र जैन के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला था. संजय सिंह के यहां रेड की, वहां कुछ नहीं मिला था. क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है?

उन्होंने आगे कहा कि इससे साफ है कि ये सभी रेड और गिरफ़्तारियां केवल राजनीतिक द्वेष के तहत की जा रही हैं. हमें परेशान करने के लिए, आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए की जा रही है. दो साल हो गए जांच करते करते. एक नया पैसा या कोई सबूत नहीं मिला. ये देश कानून और संविधान से चलता है. भारत देश किसी की बपौती नहीं है. ये देश 140 करोड़ लोगों का है. इस किस्म की गुंडागर्दी लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

आम आदमी पार्टी के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता के यहां रेड के लिए पहुंचे ईडी की टीम भी रात 10 बजे चली गई. शराब घोटाले में ED मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक कई समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला चुकी है. लेकिन अभी तक वह इस पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. मंगलवार को ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली एनसीआर में एक दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी शुरू की.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में ED का बड़ा एक्शन, राज्यसभा सांसद समेत AAP के बड़े नेताओं के घर पर छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details