भद्रक (ओडिशा) :प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बीजद सरकार के पूर्व मंत्री और भंडारी पोखरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रफुल्ल सामल के भद्रक समेत 10 आवासों पर एक साथ छापेमारी की. यह छापेमारी भद्रक शहर में छह जगहों और भुवनेश्वर में चार जगहों पर की जा रही है. बताया गया है कि विधायक और उनके रिश्तेदारों के विभिन्न आवासों पर भी छापेमारी की गई है. ईडी की 6 सदस्यीय टीम ने प्रफुल्ल सामल के घर पर छापेमारी की. आशंका जताई जा रही है कि बारापाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ी 30 करोड़ की वित्तीय अनियमितता के मामले में छापेमारी की गई है. प्रवर्तन निदेशालय की एक विशेष टीम गुरुवार सुबह भद्रक पहुंची. भद्रक पहुंचने के बाद टीम सबाना बाजार स्थित प्रफुल्ल सामल के आवास के अंदर गयी. केंद्रीय सुरक्षा बल की कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम भद्रक पहुंची.
30 करोड़ की वित्तीय अनियमितता:भंडारी पोखरी विधायक प्रफुल्ल सामल और उनके बेटे तथा राज्य बीजद के पदाधिकारी प्रयासकांति सामल पर भद्रक के बारपाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज से 30 करोड़ रुपये की धनराशि निकालने का आरोप है. प्रफुल्ल पर मंत्री रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगा था. बता दें कि 7 से 8 साल पहले भद्रक के बारपाड़ा इंजीनियरिंग कॉलेज से 30 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा था. इसको लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारियों ने कई बार विरोध-प्रदर्शन भी किया.