पटना:बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकारबन गई है. सत्ता पलटने के अगले ही दिन लालू यादव और तेजस्वी यादव को ईडी का बुलावा आ गया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. हालांकि पहले से तय तिथि के तहत ही ईडी ने तेजस्वी यादव को बुलाया है. मगर ऐसी खबरें चल रही हैं कि आज भी तेजस्वी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
19 जनवरी को ईडी ने दिया था समन: बता दें कि ईडी के अधिकारी ने 19 जनवरी को राबड़ी आवास पर जाकर तीसरा समन रिसीव कराया था. इस समन के मुताबिक, 29 जनवरी को तेजस्वी यादव और 30 जनवरी को लालू यादव से पूछताछ होनी है. दरअसल बार-बार बुलाने के बावजूद तेजस्वी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं. ऐसे में ईडी ने समन भेजकर उन्हें हाजिर होने को कहा है.
तेजस्वी यादव को ईडी का तीसरा समन: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे या नहीं, इसे लेकर अब तक संशय की स्थिति बनी हुई है. ऐसी खबरें चल रही है कि इस बार भी वो ईडी के समक्ष नहीं पेश होंगे. आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और 5 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था. लेकिन वह जांच एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
'यह सब चलता रहेगा-तेजस्वी':पहले समन के बाद तेजस्वी ने कहा था कि ये नियमित हो गया है. 'ईडी, सीबीआई कोई भी बुलाए, हम तो जाते ही रहते हैं. यह सब चलता रहेगा'.तीसरे समन पर कहा जा रहा है कि वो अपनी व्यस्तता को लेकर समय मांग सकते हैं. और इस बार भी ईडी के बुलावे पर नहीं जाएंगे.