नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट की 15 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. आरोप लगाया है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद और दो अन्य ने अपने निजी फायदे के लिए केंद्र सरकार के कोष में 71.50 लाख रुपये का हेरफेर किया.
ईडी ने इस संबंध में सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,'ईडी लखनऊ जोनल ऑफिस ने 15 अचल संपत्तियों को जब्त किया है. इसकी कीमत 29.51 लाख आंकी गई है. यह संपत्ति यूपी के फर्रुखाबाद में कृषि भूमि के रूप में है. इसके साथ ही चार बैंक खाते भी सील किए गए हैं जिसमें 16.41 लाख रुपये पाए गए जो डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से थे. इन सभी को धन शोधन अधिनियम 2002 के तहत जब्त किए गए हैं.